हैल्लो दोस्तों कैसे हैं आप लॉग? दोस्तों फाइनली Lava तैयार हैं अपने Agni सेगमेंट को और एक्सटेंड बनाने के लिए यानि की लावा लांच करने वाला है अपने Lava Agni 4 को। यह स्मार्टफोन आपको भारत में जल्द ही देखने को मिलेगा जिसकी लांच डेट को आफिशियली कन्फर्म कर दिया गया है जो की इसी महीने की 20 तारिक है।यानि की 20 नवंबर को पूरे भारत में Amazon Lava Agni 4 Series को एक्सक्लूशिव कर दिया जायेगा।। इसका फर्स्ट लुक कैसा होने वाला है?स्पेक्स क्या होगा? और इंडियन मार्किट में इसकी प्राइस क्या होने वाली है। आपको इसके बारे में पूरी जानकारी इस आर्टिकल में मिलेगी, तो दोस्तों बने रहें इस आर्टिकल में अंत तक।
Lava Agni 4 बिल्ड क्वालिटी एंड डिजाइन
दोस्तों अगर इस फोन के बिल्ड क्वालिटी की बात करूँ तो इस फोन का पूरा ग्लास बिल्ड है और साथ ही ग्लास का बैक और फ़्रंट दोनों में मेटल का फ्रेम दिया गया है।और बता दूँ की फ़्रंट मोस्ट प्रोबली चांस हैं कि इसमें शार्ट सेंसन ग्लास प्रोटेक्शन देखने को मिल सकता है, जो कि लीक से पता चला है।लीक के अनुसार फोन का वजन 186 ग्राम 8.1mm के थिकनेस के साथ मिल जायेगा।साथ ही इसमें IP64 की रेटिंग मिल जाएगी जोकि धूल और पानी दोनों से ही सुरक्षा देने वाली है।यानि की इसकी बिल्ड क्वालिटी एकदम टॉप लेबल की है।
दोस्तों अगर इसके डिजाइन की बात करूँ तो इसमें फाइनली जबरदस्त डिजाइन इन्होने यूज़ किया है। इसके बैकसाइड के सेंसर में ड्यूल कैमरा की हाऊसिंग और दोनों कैमरा के बीच में आपको कोई एलईडी फ़्लैश लाइट देखने को नहीं मिलने वाली है।लेकिन इसमें आपको कुछ न कुछ Google की तरह आपको देखने को मिलेगा।इसी के साथ इसके फ़्रंट साइड में आपको सेंट्रल पंच हॉल के साथ फ्लैट डिस्प्ले भी देखने को मिल जायेगा।
Lava Agni 4 डिस्प्ले
दोस्तों अगर अब डिस्प्ले की बात करूँ तो सचमुच टॉप नच डिस्प्ले है।लास्ट डिस्प्ले कंटेंट को कंज्यूम करने में मजा आएगा।इसमें आपको 6.78 इंच का 1.5 के 10 bits का अमूलएड पैनल,2780*126 की स्क्रीन रेज्यूलेशन, 20.9 का स्पेक्ट रेशियो, 430 की पिक्सल डेंसिटी, 120htz की रिफ्रेश रेट, 240htz की टच स्पेलिंग रेट और HDR10+ की वाइड वाइन एल1 सपोर्ट देखने को मिल जायेगा।इसकी डिस्प्ले क्वालिटी अभी कन्फर्म नहीं हुई है लेकिन इसमें फ्लैट डिस्प्ले देखने को मिलने वाला है। इसमें आपको जबरदस्त कलर और पिक्सल डेंसिटी अच्छी देखने को मिल सकती है।
एक खुफिया एजेंसी से पता चला है की इसमें आपको HDR 10 सपोर्ट मिल सकता है अब देखते हैं की आगे अगर लॉन्च होता है तो पता चल ही जायेगा।
परफॉरमेंस
बात करें परफॉरमेंस की तो इसमें आपको मिडियाटेक की डाइमेंसिटी के A350 का प्रोसेसर देखने को मिल जायेगा। जो की एक अच्छा प्रोसेसर माना जाता है।थर्मल मिलेगा सपोर्ट अच्छा मिलेगा पर यहाँ पर आपको हीट फ्री चांस देखने को नहीं मिलेगा।इसमें आपको स्मूथ बैटरी देखने को मिलने वाली है।आन टू स्कोर 1421000 देखने को मिल जायेगा। इससे मालूम होता है की फोन का परफॉरमेंस जबरदस्त होने वाला है।
Lava Agni 4 कैमरा
कैमरे को लेकर थोड़ी निराशा मुझे भी हुई है क्योंकि Lava Agni 3 में टेलीफोटो लेंस देखने को मिला था लेकिन यहाँ पर मिशिंग है।इसमें आपको केवल दो कैमरा देखने को मिल सकते हैं पहला 50Mp का मेन सेंसर OIS सपोर्ट के साथ और दूसरा 8 Mp का अल्ट्रावाइड एंगल लेंस देखने को मिलने वाला है, जिसमे आप 60fps पर 4K और 1080, 120 रिकॉर्ड कर सकते हैं।रील बनाने के प्रेमियों के लिए इसमें आपको 16Mp का सेल्फी कैमरा देखने को मिलेगा जहाँ आप 4k 108030 रिकॉर्ड कर सकते हैं।तो देखा जाये तो कैमरे की क्वालिटी अच्छी होगी लेकिन टेलीफोटो लेंस को नहीं रिमूव करना चाहिए था।
बैटरी
दोस्तों अगर बैटरी की बात करूँ टो इस स्मार्टफोन में जान डालने के लिए 725mAh की बैटरी मिलने वाली है वो भी 66W की फास्ट चार्जिंग के साथ।खास बात यह है की चार्जर भी इसके बॉक्स में देखने को मिल जायेगा।साथ ही इसमें आपको बैकअप भी शानदार देखने को मिलने वाला है।
प्राइस
Lava Agni 4 को बताया जा रहा है की यह फ़ोन 25000 के प्राइस रेंज में देखने को मिल सकता है तो देखा जाये टो कोई गलत नहीं है क्योंकि यह एक इंडियन ब्रांड भी है और इसमें लावा के सारे फीचर भी देखने को मिल जायेंगे।तो भाई मैं भी एक्साइटेड हूं मुझे भी उम्मीद है की लावा के इस स्मार्टफोन में क्या मिलने वाला है।
निष्कर्ष (Conclusion)
दोस्तों, Lava Agni 4 वाकई एक शानदार अपग्रेड के साथ आने वाला स्मार्टफोन है जो डिज़ाइन, डिस्प्ले, परफॉर्मेंस और बैटरी—हर पहलू में बेहतरीन साबित हो सकता है। इंडियन ब्रांड होने के बावजूद इसमें प्रीमियम फीचर्स दिए गए हैं जो इस प्राइस रेंज में इसे खास बनाते हैं। अगर आप 25,000 रुपये के अंदर एक दमदार और स्टाइलिश 5G फोन ढूंढ रहे हैं, तो Lava Agni 4 आपके लिए एक बढ़िया विकल्प साबित हो सकता है।


0 Comments