Jio का धमाका Offer: Free Google Gemini Pro + 2TB Storage – जानिए पूरा Process

 

Jio का धमाका Offer: Free Google Gemini Pro + 2TB Storage – जानिए पूरा Process

दोस्तों जैसे ही Airtel वालों ने Perplexity का प्रो सब्सक्रिप्शन दिया है वैसे ही अब Jio ने 18 महीने के लिए फ्री Google Ai का सब्सक्रिप्शन दे दिया हैं।इसके साथ ही इसमें आपको अब 2TB की गूगल ड्राइव की स्टोरेज मिल रही है,वीवो 3.1 से आप वीडियो बना सकते हो और Gemini का आपको प्रो सब्सक्रिप्शन मिल रहा हैं।इसमें आपको की इसे किस तरह से एक्टिवेट करना हैं और इसके क्या - क्या फायदे हैं। तो पूरी जानकारी के लिए चलिए आर्टिकल में आगे बढ़ते हैं।


एक्टिवेशन प्रोसेस 


Gemini Pro का एक्टिवेशन करने के लिए सबसे पहले आपको My jio का एप्लीकेशन डाउनलोड करना होगा और उसके ओपेन करना होगा। उसके बाद आपको ऐप्प में सबसे ऊपर ही Notification दिख जायेगा की आपको 18 महीने के लिए Google Gemini प्रो का सब्सक्रिप्शन फ्री मिल रहा है और आप इसे क्लेम कर सकते हैं।

जैसे ही आप क्लेम नाउ के बटन पर प्रेस करेंगे तो वैसे ही आपको अपने Google Accaunt को लोग इन करना होगा जिसमे आप सब्सक्रिप्शन लेना चाहते हो। जब आप अपने Google Accaunt से लॉग इन कर लोगे अब आपको नीचे एक्टिव प्लान का बटन मिल जायेगा उस पर क्लिक करते ही आपका प्लान एक्टिवेट हो जायेगा।दोस्तों यह प्लान के 18 महीने तक ही फ्री है उसके बाद आपको इसके चार्ज देने पड़ेंगे 


फ्री Google Gemini Pro के लाभ 



Google Gemini Pro के लाभ के बारे में बात करें तो आपको बता दूँ की आप कोई भी Google का एप्लीकेशन खोलोगे तो आपको कुछ कलरफुल रिंग देखने को मिलेंगे।इसका मतलब है. की आपके पास अब प्रो सब्सक्रिप्शन का Google का। इसमें आपको 2TB की स्टोरेज मिलेगी साथ ही आप 2TB तक गूगल ड्राइव डॉक्यूमेंट फ़ाइल को अपलोड कर सकते हो।यहाँ तक की आपको Google के सारे एप्लीकेशन में AI देखने को मिल जायेगा और गूगल फोटोज में भी आपको 2TB की स्टोरेज देखने को मिल जायेगा।



Jio का धमाका Offer: Free Google Gemini Pro + 2TB Storage – जानिए पूरा Process



इसके अलावा आपको Google Gemini में भी प्रो मॉडल देखने को मिल जायेगा, जहाँ आप इसका इस्तेमाल करके अनलिमिटेड फोटोज बना सकते हो।इसी के साथ Vo 3.1 मिल जायेगा जिसकी जहाँ आप काफ़ी सारे AI Video बना सकते हो।मतलब की देखा जाये तो गूगल के सारे AI फीचर आपको 18 महीने के लिए फ्री मिल रहे हैं।


एलिजिबिलिटी



यहाँ पर अगर हम एलिजिबिलिटी के बारे में बात करें तो अगर आप My Jio में जाओगे तो हो सकता है की आपको क्लेम करने का बटन ही न दिखे। इसलिए बता दूँ की Jio ने यह यूथ के लिए रोलआउट करा है एज अर्ली एक्सेज। मतलब यह सब्सक्रिप्शन केवल यह 18 से 25 के युवाओं के लिए फ्री किया गया है।मतलब अगर आप स्कूल और कालेजों में नहीं भी पढ़ रहे होंगे और आपके पास Jio की सिम है तो आप इस ऑफर का लाभ उठा सकते हो। फिलहाल यह एलिजिबिलिटी कुछ ही समय तक है बाद में सभी उम्र के युवाओं के लिए यह ऑफर रोलआउट करा दिया जायेगा।

इसके अलावा आपका जो रिचार्ज का प्लान है वो 349 या उससे ऊपर का होना चाहिए तभी यह ऑफर आपको मिलेगा मतलब की अनलिमिटेड 5G होना चाहिए।इसके अलावा और कोई भी एलिजिबिलिटी नहीं यह इस ऑफर का लाभ उठाने की।


 पैड सब्सक्रिप्शन प्राइस कितने का है?



Jio का यह ऑफर ₹35000 रूपये का है जो की आपको फ्री मिल रहा है।इसलिए देखा जाये तो मुझे तो नहीं लगता की Airtel  वालों को Perplexity में इतना फायदा देखने को मिला होगा।इसलिए Google Ai के प्रो सब्सक्रिप्शन के साथ जाइये और ऑफर को क्लेम कीजिये।



निष्कर्ष (Conclusion):



दोस्तों, Jio का यह नया ऑफर वाकई में कमाल का है! 18 महीनों के लिए Google Gemini Pro, 2TB Google Drive स्टोरेज, और AI फीचर्स का फ्री एक्सेस मिलना किसी बोनस से कम नहीं है। यह न केवल यूथ को टेक्नोलॉजी के नए दौर से जोड़ेगा बल्कि उनके काम, पढ़ाई और क्रिएटिव प्रोजेक्ट्स को भी और आसान बनाएगा। अगर आप 18 से 25 वर्ष के हैं और आपका रिचार्ज ₹349 या उससे अधिक का है, तो यह ऑफर मिस नहीं करना चाहिए। जल्दी से My Jio App खोलिए, Claim Now पर क्लिक कीजिए और अपने 18 महीनों के AI एक्सपीरियंस की शुरुआत कीजिए।








Post a Comment

0 Comments