आज मैं आपको जो काम सिखाऊंगा वो Fiverr वेबसाइट पर सिखाऊंगा। आप अगर इसके बारे में Google पर सर्च करेंगे तो आपको बता दूँ की यह एक जेन्युइन वेबसाइट है, जहाँ लोग लाखों रुपयों की कमाई कर चुके हैं। तो चलिए दोस्तों बिना किसी देरी के ब्लॉग पोस्ट में आगे बढ़ते हैं।
फाइवर पर अपनी प्रोफाइल कैसे बनायें
Fiverr पर प्रोफाइल बनाना बहुत ही आसान है, इसके लिए Play Store पर जाएं और फाइवर ऐप्प को डाउनलोड कर लें।फिर कंटिन्यू विथ गूगल पर क्लिक करें।उसके बाद आप जिस भी Email से साइन अप करना चाहते हैं उसे सेलेक्ट कर लें और क्लिक कर दें। फिर उसके बाद अपना यूजर नाम डाल दें और अपना अकाउंट बना लें।
अब Fiverr पर आपका अकाउंट बन चुका है। अब उसके बाद आपको 2 विकल्प मिलेंगे Buying Freelance Services और Selling Freelance Services। तो आपको दूसरे वाले पर क्लिक कर देना है।उसके बाद आपको फिर 4 विकल्प मिलेंगे जहाँ पर आपको दूसरे वाले पर क्लिक करके अपनी प्रोफाइल बना लेनी है।
ब्लैक एंड वाइट टू कलरराइज पिक्चर्स
इसमें पको Fiverr ऐप्प पर ब्लैक एंड वाइट पिक्चर्स को कलर वाली पिक्चर्स में कन्वर्ट करनाq होगा। अब इसे आप करंगे कैसे इसके लिए एक वेबसाइट है palette.fm।इस वेबसाइट पर जाकर आप किसी भीa ब्लैक एंड वाइट इमेज को कलर वाली इमेज में कन्वर्ट कर सकते हैं और fiverr पर अपने क्लाइंट को सेल करके एक अच्छा प्रॉफिट कमा सकते हैं।
बैकग्राउंड रिमूविंग
दोस्तों आप लोगों ने Background Removing के बारे में तो बहुत लोगों के मुँह सुना होगा। लेकिन आपको बता दूँ की इस समय Fiverr पर लोग इसी बैकग्राउंड रिमूविंग का काम करके 1,1 फोटो का 1400 रूपये चार्ज कर रहे हैं।अब आप सोंच रहे होंगे की हम कैसे यह काम कर सकते हैं। तो आपको बता दूँ की अगर आपको काम मिल गया है Fiverr पर और आप किसी इमेज के बैकग्राउंड को रिमूव करना चाहते हैं, तो उसके लिए आपको जाना है Remov.bg नाम के वेबसाइट पर और जिस भी इमेज का बैकग्राउंड रिमूव करना है उसे यहां अपलोड पर क्लिक करके अपलोड कर दीजिये और रिमूव पर क्लिक कर दीजिये इससे आपके इमेज का बैकग्राउंड आसानी से रिमूव हो जायेगा।
कॉपीराइटिंग और हैंड राइटिंग
इस प्रकार के वर्क पर Fiverr पर लगभग 3000 से ज्यादा का कम्पटीशन है। इसमें हमें हैंडराइटिंग में कन्वर्ट कराने के लिए क्लाइंट MS वर्ड की फ़ाइल देता है, फिर हमें उस फ़ाइल को MS वर्ड में कन्वर्ट करके क्लाइंट को देना होता है।किसी भी MS वर्ड की फ़ाइल को आप Chatgpt से आसानी से हैंड राइटिंग में कन्वर्ट करा सकते हैं या फिर Google पर बहुत सारी वेबसाइट हैं जहाँ से आप MS वर्ड की फ़ाइल को हैंडराइटिंग में कन्वर्ट करके क्लाइंट को दे सकते हैं और एक अच्छा इनकम कर सकते हैं।
रिमूव ऑब्जेक्ट
रिमूव ऑब्जेक्ट का मतलब किसी भी अनावश्यक वस्तु को इमेज से हटाना होता है जैसे की - इमेज में दिख रही पीछे नाव या फिर चिड़िया, इमेज में दीवार पर लगी पेंटिंग आदि।अब हम इमेज के पीछे से आब्जेक्ट को हटाएंगे कैसे तो दोस्तों आपको बता दूँ इसके लिए भी एक वेबसाइट है जिसका नाम है cleanup.picture।आपको बस इस वेबसाइट पर जाना है और अब आप किसी भी इमेज से अनवांटेड आब्जेक्ट को रिमूव कर सकते हैं और क्लाइंट को डिलीवर कर सकते हैं, जिसके बदले आपने जितना चार्ज तय किया होगा ओ आपको क्लाइंट दे देगा।
निष्कर्ष
दोस्तों, उम्मीद करता हूँ कि आपको आज का आर्टिकल पसंद आया होगा। Fiverr एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जहाँ आप बिना किसी बड़ी स्किल के भी छोटी-छोटी सर्विसेज देकर अच्छा पैसा कमा सकते हैं। चाहे वह ब्लैक एंड वाइट फोटो को कलर करना हो, बैकग्राउंड रिमूव करना हो, कॉपीराइटिंग करना हो या ऑब्जेक्ट रिमूव करना हो – इन आसान कामों से आप अपनी फ्री टाइम इनकम बना सकते हैं।
2025 में ऑनलाइन कमाई का यह बेहतरीन तरीका है, जहाँ सिर्फ सही दिशा और थोड़ा धैर्य रखकर आप एक अच्छी फ्रीलांसिंग करियर बना सकते हैं। तो देर किस बात की दोस्तों, आज ही Fiverr पर अपनी प्रोफ़ाइल बनाइए और Online पैसे कमाने की शुरुआत कीजिए।
इसे भी पढ़ें :- ऑनलाइन पैसे कमाने के लिए 2025 के सबसे बेस्ट एप्लीकेशन :Best Money Earning App
0 Comments