Samsung लवर्स तैयार हो जाईये Samsung Galaxy S26 Ultra के लीक ने पहले ही मार्केट में धमाका मचा दिया है। देखिए इस बार कंपनी पिछले साल की तरह नया डिजाइन ऑफर करेगी और 200Mp का कैमरा मिलेगा जो की हर साल कामन होता है।हो सकता है की कंपनी इस बार कैमरा में कुछ नये फीचर को जोड़े।तो दोस्तों देखिए हर साल हम इन्तजार करते हैं सैमसंग के अल्ट्रा स्मार्टफोन का क्योंकि वो Samsung का सबसे महंगा फोन होता है।तो हमने अभी तक S25 Ultra को देखा लेकिन अब जो अगला आने वाला स्मार्टफोन होगा वो होगा S26 Ultra, इसके लांच से पहले ही इसके लीक आ चुके हैं। तो चलिए एक - एक करके समझते हैं की इस बार के S26 अल्ट्रा में क्या नया खास मिलने वाला है।
Samsung Galaxy S26 Ultra रिलीज डेट
दोस्तों हर बार जैसे कंपनी Galaxy Ultra फोन को जनवरी में लांच करती है, तो सैमसंग गैलेक्सी S26 अल्ट्रा को भी इस बार कंपनी जनवरी 2026 में लांच कर सकती है।यह फोन Galexy s25 सीरीज के बाद आ रहा है तो फ्लैगशिप लाइन पर और भी ज्यादा स्ट्रांग हो जायेगा, यानि की इसमें आपको नेस्ट लेबल के फीचर देखने को मिल सकते हैं।
Galaxy S26 Ultra डिजाइन
डिजाइन की बात करें तो जैसे कंपनी ने s24 अल्ट्रा की तुलना में जो एजेस थे उसको प्रॉपर कृस्प कर दिया था। फोन को स्लिम बनाया गया था और भी बहुत सारे नये फीचर थे।तो s26 में आपको और कुछ ज्यादा नया देखने को मिल सकता है जैसेकी फोन स्लीक हो सकता है वजल्स और कॉर्नर ज्यादा स्लिम बनाये जा सकते हैं।प्रीमियम मेटल रहेगा और ग्लास फिनिशिंग भी इस बार मिल सकती है।आइफोन की तरह कंपनी अब सैमसंग में भी ग्लास बैक पैनल आफर कर सकती है।
Galaxy S26 Ultra डिस्प्ले और प्रोससर
S26 Ultra के डिस्प्ले को लेकर भी लीक्स आ गए हैं जहाँ इस बार आपको QHD प्लस एमोलड डिस्प्ले मिल सकता है वो भी 120Htz के हाई रिफ्रेश रेट के साथ।इसी के साथ Snapdragon और फ्लैगशिप सेंसर्स भी देखने को मिलेंगे।अभी जो हम अंतिस प्रेक्टिस देख रहे हैं वो Snapdragon प्रोसेसर है। तो विलीव किया जा रहा है की इस अपकमिंग्स 26 Ultra में आपको Snapdragon 8Elite 2 का प्रोससर मिल सकता है।
अब जो नेस्ट Elite प्रोसेसर होगा वही लेटेस्ट जनरेसन प्रोसेसर आपको अल्ट्रा वैरियंट में मिलेगा क्योंकि अल्ट्रा वैरियंट सैमसंग का सबसे महंगा वैरियंट है इसलिए इसमें महंगा प्रोसेसर ही दिया जाता है।
कैमरा
कैमरे की बात करें तो हर बार की तरह इस बार भी इसमें इस बार भी 200Mp का कैमरा देखने को मिल सकता है कुछ नये बदलाव के फीचर्स के साथ।हर साल हम देखते हैं की AI फीचर भी इंटिग्रेटेड होते हैं तो हो सकता है की इस बार कंपनी एक AI बेस्ड कैमरा दे सकती है।अल्ट्रावाइड और पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस में भी कुछ - कुछ नये अपग्रेड्स मिल सकते हैं।नाईट फोटोग्राफी भी थोड़ा बेहतर हो सकती है और साथ ही ज़ूम क्वालिटी जिसको लेकर यूजर परेशान रहते हैं तो हो सकता है की इस बार ज़ूम क्वालिटी में थोड़ा सा इम्प्रूवमेंट देखने को मिले।
बैटरी फीचर्स
बैटरी फीचर को लेकर हम एकस्पेक्ट कर सकते हैं की अब तो Samsung अल्ट्रा में कुछ तो बैटरी में बदलाव करेगी जो की हर साल हम देखते हैं की सिमलर बैटरी साइज ही ऑफर किया जाता है,लेकिन इस बार बैटरी में कुछ नये स्पेशफिकेशन देखने को मिल सकते हैं।साथ ही कंपनी इस बार फास्ट चार्जिंग का भी सपोर्ट दे सकती है, जो की 65 तक के सपोर्ट के साथ आ सकती है।
Galexy S26 Ultra प्राइस
हाँ दोस्तों प्राइस तो आप जानते ही हैं की Galexy का अल्ट्रा स्मार्टफोन तो 1लाख से तो महंगा ही होता है यानि की 1.5 लाख तक इसका प्राइस जाता है। इस बार भी हो सकता है की जब Galexy S26 Ultra आएगा तो उसकी प्राइस s25 की तरह ही होगी।लेकिन हम एकस्पेक्ट कर रहे हैं की इस बार कंपनी कुछ नये बदलाव करे और कुछ बेहतर इम्प्रूवमेंट लेकर आये।
निष्कर्ष (Conclusion)
Samsung Galaxy S26 Ultra वाकई टेक लवर्स के लिए एक बड़ा सरप्राइज़ साबित हो सकता है। हर साल की तरह इस बार भी सैमसंग ने अपने फ्लैगशिप फोन में नए डिजाइन, एडवांस प्रोसेसर और पावरफुल कैमरा फीचर्स के साथ टेक्नोलॉजी की नई झलक दिखाने की तैयारी कर ली है। अगर आप एक प्रीमियम स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे हैं, तो S26 Ultra आपके लिए बेस्ट ऑप्शन बन सकता है। अब बस इंतज़ार है इसके ऑफिशियल लॉन्च का!


0 Comments