OnePlus 15R Launch Date, Price और Specifications – सब कुछ जो आपको जानना चाहिए!

 

OnePlus 15R Launch Date, Price और Specifications – सब कुछ जो आपको जानना चाहिए!

नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका आज एक एक और नये ब्लॉग पोस्ट में। दोस्तों फाइनली Oneplus 15 सीरीज चाइना में लांच हो चुकी है।इसकी प्राइस आपको चौंका देने वाली है क्योंकि Oneplus 15 सिर्फ ₹15000 की प्राइस में ही लांच हो गया है, लेकिन दोस्तों Oneplus 15R को तो और भी क्रेजी प्राइस में लांच किया गया है वो भी सिर्फ ₹₹32000 की प्राइस में। इसी खबर को सुनकर भारत में अचानक और भी क्रेज आ गया है 15R को लेके।क्योंकि यूजर को लग रहा की शायद यह फोन इन्हीं स्पेशफिकेशन लगभग इसी प्राइस में भारत में भी लांच हो जायेगा।लेकिन मुझे तो नहीं लग रहा है की यह फोन भारत में इसी प्राइस में लांच हो, लेकिन अगर इसकी प्राइस बढ़ती है तो इसमें कुछ फीचर भी इनक्रीज किये जायेंगे।


OnePlus 15R डिस्प्ले और डिजाइन


तो दोस्तों अगर इस फोन के डिस्प्ले की बात करें तो यहाँ पर आपको 6.78 इंच का ऑल्ड डिस्प्ले देखने को मिलेगा, जिसमे आपको 1.5K का रिज्यूलेशन मिलेगा 120Hz के रिफ्रेश रेट के साथ। मतलब की देखा जाये तो यह स्क्रॉलिंग और कांटेक्ट वाचिंग के लिए एकदम अच्छा है।वहीं अगर डिजाइन की बात करें तो इस फोन का लुक काफ़ी प्रीमियम देखने को मिलता है जहाँ आपको इस फोन में कर्व एज, मेटल फ्रेम और ग्लास बैक फ्रेम बिल्कुल फिनिशिंग के साथ देखने को मिलेगा।


OnePlus 15R प्रोसेसर



इस फोन में आपको एक नया और फ्लैगशिप चिपसेट देखने को मिलेगा जो की Snapdragon 8 Elite Zen5 के साथ आता है।वहीं इस फोन का अंतत स्कोर 2M+ है तो आपको इसमें गेमिंग मल्टीटास्किंग और हैवी  ऐप्प यूज़ करने पर भी कोई दिक्कत नहीं आने वाली है।

इस फोन के रैम की बात करें तो आपको LPDDR 16GB 5X का रैम और स्टोरेज टाइप में यहां पर 256/512 1 टेराबाइट UFS 4.0 देखने को मिलेगा।तो भाई प्रोसेसर के मामले में भी यह फ़ोन एकदम तगड़ा होने वाला है।


Camera सेटअप


OnePlus 15R Launch Date, Price और Specifications – सब कुछ जो आपको जानना चाहिए!


तो दोस्तों इस फोन में आपको ट्रिपल कैमरा सेटअप देखने को मिलेगा,जिसमे आपको 50Mp का का Sony IMX 890 का मेन सेन्सर देखने को मिलेगा।इसी के साथ इसमें OS और 8Mp का अल्ट्रावाइड भी देखने को मिलेगा और साथ ही यहाँ आपको 2Mp का देप्थ सेंसर भी मिलने वाला है। ठीक इसके फ़्रंट साइड में आपको 16Mp का कैमरा देखने को मिलने वाला है, 4K 60fps में आप इसमें रिकॉर्डिंग भी कर सकते हैं।तो भाई नो डाउट की कमरे के मामले में यह स्मार्टफोन कैसा होगा?


Battery और Charging


तो दोस्तों प्राइस के हिसाब से देखा जाये तो इस फोन की बैटरी आपको काफ़ी ज्यादा बड़ी देखने को मिलेगी।इस फोन की बैटरी 7800mah के साथ आएगी वो भी 120W के सुपरफास्ट चार्जिंग के साथ।तो बैटरी के मामले में यह फोन काफ़ी तगड़ा देखने को मिलेगा।


Software और Durability



दोस्तों यह फोन सॉफ्टवेयर एंड्राइड 16 और ऑक्सीजन OS 16 पे देखने को मिल जायेगा वो भी 4 साल के सिक्योरिटी अपडेट और 5 साल के मेजर अपडेट के साथ।इसमें आपको AI इमेज इनहांसर देखने को मिलेगा,गेमिंग बूस्ट मोड देखने को मिलेगा, इनडिस्प्ले फिंगरप्रिंट देखने को मिलेगा और डबल स्टोरेज स्पीकर भी देखने को मिलने वाला है।इस फोन में आपको IP:65 की सेटिंग देखने को मिलेगी,जोकि धूल मिट्टी पानी वगैरह से आपको बचाये रखेगी।


Price और Launch Date


इस फोन की इंडिया में प्राइस लगभग ₹45000 के करीब होगी वहीं इसके लांच डेट की बात करें तो यह फोन इंडिया में नवम्बर के अंत में या फिर दिसंबर के शुरुआत में देखने को मिल सकता है।


निष्कर्ष (Conclusion)


दोस्तों, OnePlus 15R अपने शानदार डिस्प्ले, दमदार प्रोसेसर और जबरदस्त बैटरी बैकअप के साथ एक फ्लैगशिप किलर साबित हो सकता है। अगर यह भारत में इसी कीमत के आसपास लॉन्च होता है, तो यह निश्चित रूप से मार्केट में तहलका मचाने वाला है। अब देखना यह रहेगा कि कंपनी इसकी भारतीय कीमत और फीचर्स में क्या बदलाव करती है।



इसे भी पढ़ें :- Nothing Phone 3a Lite Review in Hindi: नया लुक, दमदार फीचर्स और स्टाइलिश डिजाइन की पूरी जानकारी!


Post a Comment

0 Comments