नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका आज के एक और शानदार ब्लॉग पोस्ट में। दोस्तों यह बहुत महत्वपूर्ण खबर है जो हम आपको बताने जा रहें हैं।जरा सोंचिये की सब जानते हैं की हमारे पास स्मार्टफोन है और हम सबसे बातें करते हैं अपने घर वालों से,परिवार वालों से,प्रसनल चैट करते हैं और सोशल मीडिया पर सबसे बातें करते हैं।लेकिन कहीं सरकार इन सब बातों और मैसेजस को देख सुनने लगे तो क्या हम कम्फर्टेबल होंगे?अगर यह चिंता हमारे जहन में है की सरकार सब देख सुन रही है तो हमें चैन नहीं होगा हम घबरा जायेंगे।ऐसे कुछ चिंता देश के करोड़ों लोगों को होने वाली है। तो इसके बारे में जानने के लिए पोस्ट को अंत तक अवश्य पढ़ें।
क्यों डाउनलोड करना होगा संचार साथी ऐप्प?
दोस्तों अब कोई भी नया स्मार्टफोन अगर आप लेंगे या जो चला रहे हैं फिर उस स्मार्टफोन में आपको Sanchar Saathi App डाउनलोड करना होगा।मैं आपको यह पूरी खबर तफसील में बताने जा रहें हैं। मैंने कल ही आपको Red Mic पर बताया था की सरकार सिम बाइंडिंग अनिवार्य कर रही है। यानि की अगर आपके फोन में सिम नहीं है तो आप Facebook, WhatsApp और टेलीग्राम जैसे ऐप्प का उपयोग नहीं कर सकते हैं।
पहले क्या होता था की अगर आपके फोन में सिम नहीं भी होती थी तो आप WiFi के जरिये किसी भी ऐप्प का उपयोग कर सकते थे लेकिन अब ऐसा नहीं होने वाला है। यही नहीं सरकार चाहती की हर भारतीय के फोन में एक ऐप्प अनिवार्य हो, जिसे यूजर चाहकर भी न हटा पाए। इसलिए वह Sanchar Saathi एप्लीकेशन को हर भारतीय के फोन में डाउनलोड करवाना चाहती है।
कैसे आयेगा यह आपके स्मार्टफोन में?
चाहे नया फोन हो या फिर आप जो पुराना फोन चला रहें हों जैसे ही आप अपने फोन में Software update करोगे वैसे ही यह आपके फोन में डाउनलोड हो जायेगा, और चाहकर भी इसे आप डिलीट नहीं कर सकते हैं।अब बात आती है की क्या इस ऐप्प के जरिये सरकार प्रत्येक लोगों के लिए एक सुरक्षा कदम उठाना चाहती है। यह फैसला स्मार्टफोन यूजर की निजता पर काफी असर डालने वाली है खासकर अपोजीसन के लोगों पर जैसे पत्रकार, वकील इत्यादि।
क्या यह एक चिंता का विषय है?
हां यह एक चिंता की बात होने वाली है, लेकिन सरकार कह रही है की भाई यह संचार साथ ऐप्प हम आपके फोन में इसलिए डाल रहें हैं क्योंकि अगर भविष्य में आपका फोन कहीं खो जाता हैं या फिर कोई चुरा लेता है, तो उसे ढूंढने में आसानी हो। इससे साइबर अपराध कम होंगे और यह इस बात से पता चलता है की अक्टूबर के महीने में 5000 चोरी और गायब हुए मोबाइल मिले हैं इस संचार साथी ऐप्प के जरिये से।इसलिए हर भारतीय को यह ऐप्प डाउनलोड करना जरुरी होगा।
किस - किस तरह से हम सरकार को देख सकते हैं?
जैसे हमने कहा की सरकार के तमाम रूप हो सकते हैं।हम उसे एक IAS के की तरह देख सकते हैं, एक पुलिस के तौर पर देख सकते हैं या फिर किसी मंत्री या विधायक के तौर पर देख सकते हैं।लेकिन आपके दिमाग़ में यह शक उठता है की अगर आपके फोन में यह ऐप्प है जो सरकारी है और हम जो भी कुछ कर रहें हैं उसे सरकार देख सुन रही है,उसे पढ़ रही है, तो तब आप चिंतित हो जायेंगे।इस ऐप्प को फोन में डालने के लिए सरकार द्वारा 28 नवंबर को कुछ निजी चुनिंदा कंपनियों को यह आदेश दिया गया है।निजी तौर पर सार्वजनिक तौर पर इसे जारी नहीं किया गया है वहीं बाकी कंपनियों को 90 दिन का समय दिया गया है।
निष्कर्ष
अंत में दोस्तों, Sanchar Saathi App को लेकर आपके मन में जो भी सवाल या चिंताएँ हैं, वह बिल्कुल स्वाभाविक हैं। सरकार का दावा है कि यह ऐप आपकी सुरक्षा और मोबाइल ट्रैकिंग के लिए मददगार साबित होगा, लेकिन इसकी अनिवार्यता और डेटा एक्सेस को लेकर लोगों की निजता पर सवाल उठना भी जरूरी है। इसलिए समझदारी इसी में है कि आप इस बदलते डिजिटल माहौल को जागरूक होकर समझें, अपने अधिकारों के प्रति सतर्क रहें और तकनीक का इस्तेमाल सोच-समझकर करें। यही आपकी सुरक्षा और स्वतंत्रता—दोनों के लिए सबसे बेहतर कदम होगा।
0 Comments