नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका हमारे आज के एक शानदार ब्लॉग पोस्ट में।दोस्तों फाइनली Vivo की कंपनी ने इंडियन मार्किट में चुपके से अपने 2 जबरदस्त स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया है, पहला है - Vivo Y31 5G और दूसरा है Vivo Y31 प्रो 5G। लेकिन दोस्तों यह Vivo का Y31 5G प्राइस के वैल्यू को लेकर उतना खास नहीं है, इसलिए आज के इस आर्टिकल में हम मै आपको Y31 Pro 5G के बारे में पूरी जानकारी दूंगा।तो चलिए दोस्तों बिना किसी देरी के ब्लॉग पोस्ट में आगे बढ़ते हैं।
Vivo Y31 Pro 5G डिस्प्ले
Vivo Y31 Pro 5G के डिस्प्ले की बात करें तो आपको बता दूँ की इसमें इस बार 6.72 इंच का एक सेंटर पंचुअल वाला फ्लैट IPH डिस्प्ले देखने को मिलता हैं, जहाँ पर FHD की Resulation है और 120Hz की हायर Refresh Rate है।तो दोस्तों Vivo के इस स्मार्टफोन के डिस्प्ले को लेकर आप लोग ज्यादा कुछ अपेक्षा मत रखना क्योंकि एक तरह से देखना जाये तो
इस स्मार्टफोन में कम से कम अमूलएड डिस्प्ले होना चाहिए था और
FHD+ का Resulation होना चाहिए था।
Vivo Y31 Pro 5G कैमरा
इस फोन में आपको 50 MP एचडी का मेन कैमरा देखने को मिल जाता है इसके अलावा इसमें 2 MP का बुके कैमरा देखने को मिल जाता है। इसके फ़्रंट में आपको 8Mp का कैमरा मिल जाता है, जिसका रिजल्ट आपको ठीक - ठाक ही लगेगा।इसमें आपको AI Eraser भी देखने को मिल जायेगा जो की AI का फीचर है।तो देखा जाये तो एक तरफ से कैमरा का रिजल्ट काफ़ी अच्छा है यहाँ तक की इसके बैक साइड में पीछे की तरफ एक Notification Light भी जलती है, जो की जलते समय काफ़ी अच्छा परफॉरमेंस देती है।
परफॉरमेंस
परफॉरमेंस के बारे में तो कह ही सकते हैं की इस बार इस फोन का परफॉरमेंस थोड़ा तो अच्छा ही है क्योंकि इस बार यहाँ पर आपको मीडियाटेक डाइमेंशिटी 7300 ( 4nm) की परफॉरमेंस देखने को मिलती है, जो की वास्तव में एनर्जी फिशियंट तो है लेकिन इसकी AnTuTu स्कोर 6 लाख प्लस ही देखने को मिलती है।अब अगर इस स्मार्टफोन के RAM और ROM की बात करें तो यहाँ पर आपको LPDDR 4x की रैम देखने को मिल जाती है और स्टोरेज 3.1 की दी गई है।
बैटरी बैकअप
इस फोन की सबसे अच्छी चीज 6500mh के बैटरी बैकअप की इसकी बैटरी है,जो की एक बड़ी साइज की बैटरी होने वाली है।और कमाल की बात यह है की इस फोन को चार्ज करने के लिए बॉक्स में आपको 44w का एक फ़ास्ट चार्जर भी मिलने वाला है, जो आपको 40 से 45 मिनट में फोन को फुल चार्ज करके देने वाला है।
Vivo Y31 Pro 5G डिजाइन और बिल्ड क्वालिटी
बात करें अगर डिजाइन और बिल्ड क्वालिटी की तो इस फोन के डिजाइन और बिल्ड क्वालिटी से आप लोग ज्यादा कुछ एक्सपेक्ट मत करना तो बेहतर रहेगा। क्योंकि इस स्मार्टफोन के बैक साइड में प्लास्टिक फ्रेम देखने को मिलता है और IP 64 की रेटिंग देखने को मिलती है।
Vivo Y31 Pro 5G प्राइस
तो यह रही दोस्तों Vivo Y31 Pro 5G की पूरी डिटेल। अब बता करें अगर इस फ़ोन के प्राइस की तो आपको बता दूँ की इसका जो बेस वैरियंट 8+128 GB से स्टार्ट होता है जिसकी स्टार्टिंग प्राइस ₹18,998/- देखने को मिलती है और इसका जो टॉप वैरियंट ओ 8+256 GB का है जिसकी प्राइस आपको ₹20,999-/ देखने को मिलती है।बाकि इसमें आपको 1500 रूपये का इंस्टेंट कैशबैक भी मिलता है।
तो अगर इस स्मार्टफोन के बारे में दोस्तों अपना प्रस्ताव दूँ तो मैं यही कहूंगा की इस स्मार्टफोन को गलती से भी न खरीदना क्योंकि जिस प्राइस में यह लांच हुआ है उस प्राइस में इंडियन मार्किट में बहुत सारे स्मार्टफोन उपलब्ध हैं।अगर आपको यही सेम स्मार्टफोन सेम प्राइस के साथ चाहिए तो आपके लिए Vivo T4x का चुनाव एक बेहतर विकल्प साबित होगा, क्योंकि इसमें भी सारे स्पेसिफिकेशन लगभग सेम ही देखने को मिलते हैं।
निष्कर्ष
तो दोस्तों, कुल मिलाकर Vivo Y31 Pro 5G एक ठीक-ठाक पैकेज लेकर आया है, लेकिन प्राइस को देखते हुए यह फोन उतना वैल्यू फॉर मनी साबित नहीं होता। डिस्प्ले में AMOLED की कमी, कैमरा परफॉर्मेंस का औसत होना और प्लास्टिक बिल्ड इसकी सबसे बड़ी कमजोरियाँ हैं। हाँ, बैटरी और फास्ट चार्जिंग के मामले में यह फोन अच्छा परफॉर्म करता है, लेकिन इसी प्राइस रेंज में आपको और भी ज्यादा दमदार Specs वाले स्मार्टफोन मिल जायेंगे।
अगर आप Vivo ब्रांड के फैन हैं तो यह फोन लिया जा सकता है, लेकिन समझदारी यही होगी कि आप थोड़ा और रिसर्च करें और उसी बजट में कोई ज्यादा बेहतर और वैल्यू फॉर मनी स्मार्टफोन चुनें।


0 Comments