नमस्कार दोस्तों आज के इस ब्लॉग पोस्ट में आपका स्वागत है। आज DJI ने आधिकारिक तौर पर एक बेहतरीन और नया Mini 5 Pro लॉन्च किया है।अब तक Mini 4 Pro अपनी क्षमताओं और आकर के कारण DJI के सबसे लोकप्रिय ड्रोन में से एक था।और अब यह DJI Mini 5 Pro के साथ यह उन क्षमताओं को और भी आगे ले जाने वाला है।यह गहरे भूरे रंग में अपने एक नये स्लिक डिजाइन के साथ आता है और साथ ही इसमें कुछ बेहतरीन हार्डवेयर सुधार भी हैं जैसा की इसका नया गिम्बल और कैमरा।आज के इस आर्टिकल में हम DJI Mini 5 Pro के फीचर और इसकी आधुनिक क्षमताओं के बारे में विस्तार से चर्चा करेंगे।
DJI Mini 5 Pro फीचर
अगर इसके फीचर की बात करें तो DJI Mini 5 Pro में जो सबसे बड़ा बदलाव किया गया है वो है इसका 1 इंच 50 मेगापिक्सल का नया CMOS सेंसर। इसमें आपको 24.mm का f 1.8 का अपर्चर देखने को मिल जायेगा।तो देखा जाये तो DJI Mini 5 Pro में वही सेम सेंसर दिया गया है, जो कि DJI Air 3s में देखने को मिलता था।अगर इसके रिकॉर्डिंग की बात करें तो आप इसमें 10-big h.265 Codok पे वो भी D Log और HLG पिक्चर प्रोफाइल पे आराम से रिकॉर्डिंग कर सकते हैं।
इस नये 1 इंच के सेंसर की वजह से इमेज आपको काफ़ी क्लीन और स्मूथ देखने को मिलेगी।साथ ही इसमें आपको कलर ग्रेडिंग में भी पूरी फ्लेक्सबिलिटी देखने को मिल जाएगी।
DJI Mini 5 Pro फ्रेम रेट
अगर आप इसके फ्रेम रेट के बारे में जानना चाहते हैं तो आपको बता दूँ कि इसमें HDR पे 4K 60fps तक शूट किया जा सकता है, वहीं अगर आप Slow Motion में शूट करते हो तो 4K 100 और 120 fps तक शूट कर सकते हो। लेकिन इसके लिए आपको स्लो मोशन में ही जाकर शूट करना पड़ेगा, क्योंकि नार्मल मोड पर 120 fps तक शूट करना असंभव है।
शूटिंग मोड
शूटिंग आप्सन की बात करें तो Horizontal के साथ - साथ इसमें आप True VerItical में भी शूट कर सकते हो क्योंकि इसका कैमरा Roatate हो जाता है जिससे रील वगैरह बनाते समय आसानी रहती है। खास बात यह है की यह फीचर DJI Air 3s में नहीं था।
फ्लाइट टाइमिंग
फ्लाइट टाइमिंग में इसमें आपको नार्मल बैटरी के साथ 36 मिनट का फ्लाइट टाइम और प्लस वाली बैटरी के साथ आपको मिलेगा 52 मिनट का फ्लाइट टाइम। इस फ्लाइट टाइमिंग में आपको 5 से मिनट का अंतर देखने को मिल सकता है।अगर आप लगातार इसमें प्लस मोड को ही केवल यूज़ करते हैं तो इसमें 45 मिनट का फ्लाइट टाइमिंग आराम से मिल जाएगा।
सुरक्षा
सेफ्टी के लिए इसमें आपको Unidirectional के साथ- साथ laider सेंसर भी देखने को मिल जायेगा जो DJI Air 3s में देखने को मिलता था।लाइडर सेंसर की वजह से रात के समय में Optical Evidence अच्छे से काम करता है साथ ही इसमें ट्रैकिंग काफ़ी अच्छे से इम्प्रूव की गई है जिसकी वजह से आप आप कार, साइकिल अथवा किसी बाइक को आप अगर ट्रैक कर रहे हो तो आपको उस फूटेज में बेहतर रिजल्ट देखने को मिलेगा।
किन - किन लोगों के लिए यह Drone है?
कौन से लोग इस Drone को उपयोग में ला सकते हैं, अगर हम इस बारे में बात करें तो आपको बता दूँ कि अगर आपके पास पहले से ही DJI Air 3s है तो इस ड्रोन को खरीदना आपके लिए उतना भी जरुरी नहीं है। लेकिन अगर आप ट्रैवलिंग करते हैं और आपको एक ड्रोन चाहिए, तो आपके लिए DJI Mini 5 Pro एक अच्छा विकल्प हो सकता है।लेकिन अगर आप DJI Mini 4 Pro से इसमें अपग्रेड करना चाहते हैं तो आपको इसमें काफ़ी ज्यादा अंतर देखने को मिलेगा। लेकिन तभी आप अपग्रेड कीजिये जब आपको इसकी जरुरत हो और आपके पास अच्छा पैसा हो।
निष्कर्ष
दोस्तों, DJI Mini 5 Pro वाकई में DJI की Mini सीरीज़ को एक नया मुकाम देता है। इसका 1-इंच 50MP CMOS सेंसर, शानदार 4K हाई फ्रेम रेट शूटिंग और True Vertical मोड इसे कंटेंट क्रिएटर्स, ट्रैवल व्लॉगर्स और प्रोफेशनल वीडियोग्राफर्स के लिए बेहद खास बनाता है। लंबे Flight टाइम और एडवांस सेफ्टी फीचर्स इसे और भी भरोसेमंद ड्रोन बनाते हैं।
अगर आप पहले से DJI Air 3s यूज़ कर रहे हैं तो शायद ये अपग्रेड आपके लिए ज़रूरी न हो, लेकिन DJI Mini 4 Pro से अपग्रेड करने वालों और नए यूज़र्स के लिए ये
Drone एक पावरफुल और एडवांस विकल्प साबित हो सकता है। कुल मिलाकर, DJI Mini 5 Pro उन लोगों के लिए है जो हल्के वजन में प्रोफेशनल लेवल की क्वालिटी चाहते हैं।


0 Comments