Oppo का एक न्यू डिवाइस ऑफिसियली लांच हो रहा है जिसका नाम है - Oppo A6 Pro 5G।इसकी ऑफिसियली लांच डेट आ चुकी है और यह स्मार्टफोन लोगों का ध्यान काफ़ी ज्यादा आकर्षित करेगा, खासकर युवाओं का।जहाँ तक देखा जाये तो Oppo की कंपनी 1-2 सालों से काफ़ी गुड लुकिंग स्मार्टफोन बना रही है और फीचर में भी इसके कोई शिकायत नहीं आ रही है। यहाँ तक की Oppo की कंपनी अपने स्मार्टफोन को काफ़ी अच्छे बजट पर प्रोवाइड भी करती है। तो दोस्तों आज के इस ब्लॉग पोस्ट में हम ओप्पो के Oppo A6 Pro 5G के बारे में विस्तार से जानेंगे।तो चलिए बिना देरी किये ब्लॉग पोस्ट में आगे बढ़ते हैं।
Oppo A6 Pro 5G डिस्प्ले
Oppo के A6 Pro 5G डिस्प्ले की बात करें तो आपको बता दूँ की इसमें 6. 57 इंच FHD + FLAT 120 hz देखने को मिलता है, जिसे आप एक हाथ से आसानी से यूज़ कर सकते हो।अब एक चीज यहाँ पर कन्फर्म नहीं है की यह डिस्प्ले IPS Panel
के साथ होगा या फिर AMOLED panel के साथ होगा।लेकिन इस बार यह अपग्रेडटेड वर्जन है इसलिए हो सकता है की यहाँ पर Almoled डिस्प्ले दे दिया जाये।बाकी डिस्प्ले की Widget भी इसमें शानदार और काफ़ी पतली होने वाली है यह बात Oppo ने कन्फर्म कर दिया है।
Oppo A6 Pro 5G कैमरा
अगर इस फोन के कैमरा की बात करें तो इसमें आपको इसके बैक साइड में ड्यूल कैमरा सेटअप के साथ 50Mp का AI कैमरा और 2Mp का एक Depth सेंसर मिलने वाला है।इस स्मार्टफोन में OIS के बदले AI दे दिया गया है जो किसी भी फोटो को 1 क्लिक में इनहान्स करके दे देगा। इसके फ़्रंट में आपको 16Mp का सेंटर पंचूअल का सेल्फी कैमरा देखने को मिलने वाला है।हँलाकि इस स्मार्टफोन में आपको कैमरे थोड़े ऐवरेज देखने को मिलेंगे क्योंकि ये बजट सिंगमेंट वाला स्मार्टफोन है।
परफॉरमेंस
परफॉरमेंस की अगर बात करें की इसमें कौन सा प्रोसेसर यूज़ किया गया है तो आपको बता दूँ की इसमें आपको Dimensity 7300 का प्रोसेसर देखने को मिलता है, जिसका AnTuTu स्कोर 7,00000 के आस - पास जा रहा है। इससे आपको इस फोन में गेमिंग करने में भी आसानी होगी और सबसे खास बात यह है की यह प्रोसेसर LPDDR 4x RAM और UFS 3.1वाले स्टोरेज टाइप को सपोर्ट करता है।वैसे तो देखा जाये तो Oppo के 30,000 के फ़ोन में भी केवल UFS 2.1 वाला स्टोरेज ही देखने को मिलता है लेकिन इस फोन में आपको बजट सिंगमेंट के अंदर भी UFS 3.1 वाला स्टोरेज दिया जा रहा है।
बैटरी
जी हाँ दोस्तों जैसा की मैंने बताया की यहाँ पर आपको 7000mh की एक बड़ी सी बैटरी का सपोर्ट देखने को मिलेगा और इसे चार्ज करने के लिए इसमें आपको 80W की फास्ट चार्जिंग का भी सपोर्ट मिलने वाला है।तो इससे आपकी बैटरी भी लंबी चलेगी और चार्जिंग भी फास्ट कर पाओगे।इसी के साथ यह फोन IP:69 की रेटिंग के साथ आएगा, जो फुल वाटरप्रूफ और डिस्कप्रूफ होगा।
साथ ही मल्टीमिडिया के साथ इसमें Dual Stereo स्पीकर दिया जायेगा। अगर इसमें अमूलएड डिस्प्ले दिया जायेगा तो इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट भी देखने को जरुर मिलेगा।कुल मिलाकर कुछ छोटे - बड़े सेंसर के साथ ये कुछ स्पेसिफिकेशन आपको आने वाले Oppo A6 Pro 5G में देखने को मिल सकते हैं।
प्राइस और लांच डेट
इस स्मार्टफोन के प्राइस की बात करें तो आपको बता दूँ की 17,000 से 18,000 तक इस फोन की प्राइस हो सकती है, इससे ऊपर इसकी प्राइस बिलकुल भी नहीं जाने वाली है क्योंकि जैसा इसका स्पेसिफिकेशन है ओ इसी प्राइस को जस्टिफाई कर सकता है।इस स्मार्टफोन को 9 सितम्बर को चीन के मार्किट में लांच किया जायेगा उसके बाद हो सकता है की अक्टूबर और नवंबर के महीने में ये स्मार्टफोन इंडियन मार्किट में देखने को मिले।
निष्कर्ष
दोस्तों, अगर कुल मिलाकर बात की जाए तो Oppo A6 Pro 5G एक ऐसा Smartphone है जिसे खासकर उन यूज़र्स को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है जो स्टाइलिश डिज़ाइन, बड़ी बैटरी, दमदार परफॉरमेंस और बजट फ्रेंडली प्राइस चाहते हैं। कैमरा ऐवरेज जरूर लग सकता है, लेकिन बाकी फीचर्स जैसे 7000mAh बैटरी, 80W फास्ट चार्जिंग, Dimensity 7300 प्रोसेसर और UFS 3.1 स्टोरेज इसे इस प्राइस रेंज में काफी खास बना देते हैं।आप इस स्मार्टफोन को लेने के बारे में क्या सोचते हैं? नीचे कमेंट में अपनी राय ज़रूर बताइए।


0 Comments