नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका आज के एक और बेहतरीन आर्टिकल में।आज के इस आर्टिकल में हम बात करेंगे Oppo की तरफ से भारत में लॉन्च होने वाले 5G स्मार्टफोन के बारे में। Oppo की तरफ से Oppo F31 Series बहुत ही जल्दी इंडिया में लॉन्च कर दी जाएगी। खास बात यह है की इस सीरीज में आपको 3 स्मार्टफोन देखने को मिलेंगे - ओपो F31 5G, ओपो F31 प्रो 5G और ओप्पो F31 प्रो प्लस भी आपको देखने को मिल सकता है।इस आर्टिकल में हम आपको ओप्पो F31 31 प्रो प्लस के बारे में पूरी जानकारी देंगें, तो बिना देरी किये चलिए आर्टिकल में आगे बढ़ते हैं।
F31 प्रो प्लस बिल्ड क्वालिटी और डिजाइन
बिल्ड क्वालिटी
फूल ग्लास बिल्ड के साथ इस फोन की बिल्ड क्वालिटी आपको सॉलिड देखने को मिलेगी, साथ ही इसमें ग्लास फ्रेम और ग्लास बैक प्लास्टिक के देखने को मिल सकता है कम वेट के साथ यह एक स्लिम फोन होगा, जो की एक अच्छी बिल्ड क्वालिटी के साथ आने वाला है।इस फोन में IP.68 - IP. 69 की रेटिंग मिलेगी जो धूल और पानी से बचाने का काम करेगी।इसमें Oppo के क्रिस्टल शील्ड ग्लास का प्रोटेक्शन आपको देखने को मिल सकता है।
डिजाइन
F31 प्रो प्लस एक अच्छा दिखने वाला स्मार्टफोन है इसके पीछे की साइड सेंटर में एक गोल कैमरा कटआउट दिया गया है साथ ही यह स्मार्टफोन पूरा Waterproof भी होने वाला है। यह फोन 3 कलर मे आने वाला है जिसमे आपको मिलिट्री स्टैंडर्ड ग्रेड का सर्टिफिकेशन मिल जायेगा।इसी के साथ आपको इसमें IP 6.9 रेटिंग भी मिलने वाली है, जो इस फोन को एक मजबूत क्वालिटी प्रदान करती है।
F31 प्रो प्लस बैटरी
OPPO F31 Pro Plus सीरीज के तीनो स्मार्टफोन मे आपको 7000mh की एक बड़ी बैटरी देखने को मिलेगी, जिसको चार्ज करने के लिए इसमें 80W का फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलने वाला है, जो की आपको बॉक्स के अंदर प्रोवाइड कराया जायेगा।
F31 प्रो प्लस परफॉरमेंस
इस स्मार्टफोन के परफॉरमेंस की बात करें तो मै आपको बता दूँ की इस स्मार्टफोन मे आपको एकदम बेकार किस्म की परफॉरमेंस देखने को मिल सकती है।इसकी कीमत के अनुसार परफॉरमेंस बिलकुल भी उचित नहीं होने वाला है।F31 5G मे आपको मिडियाटेक डाइमेंसिटी 6300 के परफॉरमेंस में मिलती है वहीं F31 प्रो में मिडियाटेक डाइमेंसिटी 7300 के परफॉरमेंस में मिलती है और F31 प्रो प्लस 5G में snapdragon 7Gen 3 की परफॉरमेंस देखने को मिलती है।
अगर RAM और ROM की बात करें तो F31 और F31 प्रो में UFS 2.2 की स्टोरेज और जहाँ F31 प्रो प्लस 5G है वहां पर हो सकता है की आपको UFS 3.1 LPDDR 4x की स्टोरेज देखने को मिले।
F31 प्रो प्लस प्राइस
जहाँ तक इस स्मार्टफोन के प्राइस की बात करें तो F31 5G की जो बेस प्राइस होगी वह 20k- 22k के बीच में देखने को मिल सकती है जबकि F31 प्रो5G 25k - 28k के बीच देखने को मिलेगी और F31 प्रो प्लस की प्राइस आपको 30k के ऊपर ही देखने को मिल सकती है।तो यह थी तीनों स्मार्टफोन की बेस ब्रांड की प्राइस जो की इसके स्पेसिफिकेशन को लेकर बिलकुल भी जस्टिफाई नहीं है क्योंकि तीनों ही स्मार्टफोन की प्राइस 5 से 6 हजार के ऊपर ही रहने वाली है।
निष्कर्ष
तो दोस्तों, कुल मिलाकर Oppo F31 Series डिज़ाइन, बैटरी और बिल्ड क्वालिटी के मामले में तो काफी आकर्षक नज़र आती है, लेकिन परफॉरमेंस और प्राइसिंग को लेकर यह हर किसी की उम्मीदों पर खरी नहीं उतर सकती। खासकर F31 Pro Plus 5G की कीमत को देखते हुए इसके फीचर्स थोड़े महंगे पड़ सकते हैं। अगर आप एक स्टाइलिश डिज़ाइन, बड़ी बैटरी और फास्ट चार्जिंग वाले फोन की तलाश में हैं, तो यह आपके लिए सही ऑप्शन हो सकता है। लेकिन अगर आप प्राइस के हिसाब से बेस्ट परफॉरमेंस चाहते हैं, तो मार्केट में और भी बेहतर आप्शन मौजूद हैं।


0 Comments