Moto G67 Power Unboxing: Big Battery, Powerful Camera & Budget Price – Hindi में पूरी जानकारी

 

Moto G67 Power Unboxing: Big Battery, Powerful Camera & Budget Price – Hindi में पूरी जानकारी

दोस्तों मोटोरोला का एक नया स्मार्टफोन आ गया है Moto G67 Power। अब मुझे लगता है की हर एक महीने में 1 या 2 फोन मोटोरोला के आने वाले हैं अगले दो तीन महीनों तक और फिर से रुकेंगे और फिर से नई वेव आ जायेगी। लेकिन आज हम बात करेंगे Moto G67 Power के बारे में। अब यह Moto G67,Moto G68, Moto G86 इसमें 7 या 6 जो होता है इसका जेनरशन हैं। यह मोटोरोला का एक बड़ी बैटरी वाला स्मार्टफोन होने वाला है।इस फोन की दो तीन चीजें अच्छी हैं कुछ चीजें उसके बारे में थोड़ा मैं ख़ुश नहीं हूं, लेकिन आज सब डिटेल्स में बताएँगे इस स्मार्टफोन के बारे में तो चलिए बिना देरी किये ब्लॉग पोस्ट में आगे बढ़ते हैं।


Moto g67 Power अनबॉक्सिंग 



दोस्तों मोटोरोला का एक खास इम्प्रेशन होता है की जब भी इस फोन को हाथ में लेते हैं तो तुरंत हमें इस फोन की थिकनेस और लाइटिंग देखने को मिलती है।लेकिन मैं सहमत हूं की फोन में बड़ी बैटरी भी होना बहुत महत्वपूर्ण है इसलिए इस स्मार्टफोन में आपको 7000mAh की एक बड़ी बैटरी दी गई है, तो यह काफ़ी अच्छी बात है।इसमें आपको 33W का फास्ट चार्जर भी देखने को मिलता है वो भी USB Type A टू Type C चार्जिंग केबल के साथ।


Moto g67 Power डिजाइन



इसमें थोड़ा डिजाइन में भी बदलाव किया गया है जहाँ पर आपको फ्यूज्ड और सेपरेट डिजाइन देखने को मिलता है।इस फ़ोन के कलर का नाम सिलांत्रो है और वैसे इसमें 3 और भी कलर आते हैं लेकिन सिलांत्रो कलर वाला फोन थोड़ा ज्यादा रफ लगता है।


 Moto g67 Power बिल्ड क्वालिटी



डूयूरीबिलिटी के मामले में भी यह फोन काफ़ी अच्छा है जिसमें आपको Gorillia Glass 7i का प्रोटेक्शन देखने को मिलता है और ML-STD-810 H Standard भी सर्टिफाइड है।इसमें आपको 3.5 mm का जैक भी देखने को मिलता है।इसी के साथ नीचे की तरफ स्पीकर है,माइक्रोफोन है और राइट साइड में आपको पावर ऑन - ऑफ़ बटन भी देखने को मिलती है वो भी फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ। इसमें ऊपर की तरफ साइड में वॉल्यूम रॉकर अप एंड डाउन बटन देखने को मिलता है  और इसी के बगल में नॉइस कैंसलिंग माइक्रोफोन भी आता है।



Moto G67 Power Unboxing: Big Battery, Powerful Camera & Budget Price – Hindi में पूरी जानकारी


डिस्प्ले



डिस्प्ले की बात करूँ दोस्तों तो इसमें 6.7 इंच का 120Hz का IPS LCD डिस्प्ले आता है और अगर बेजल्स के बारे में बात करूँ तो नीचे की तरफ जो चिन्ह है ओ एवरेज है साइड के बेजल्स ऊपर के बेजल्स भी एवरेज ही हैं।ब्राइटनेस के मामले में इसमें 1050 नीट्स का पीक ब्राइटनेस देखने को मिलता है।इसमें SGS का आई प्रोटेक्शन भी देखने को मिलता है तो लौ लाइट में देख रहे हो तो भी आपको कोई दिक्कत नहीं होने वाली है।


स्पेशफिकेशन्स



अगर स्पेशफिकेशन्स की बात करें तो यह थोड़ा इंट्रेस्टिंग है इसमें Qualcomm Snapdragon 7s Gen 2 दिया गया है यह एक पुराना प्रो सेसर है जो की टेस्टेड है।वहीं अगर इसके परफॉरमेंस की बात की जाये तो इसका AnTuTu स्कोर 8.5 लाख के करीब आता है, मिडियाटेक डिमेंसिटी 7300 के लेबल के चिपसेट के साथ आती है।7000mAh की बैटरी के साथ 33W की चार्जिंग का सपोर्ट भी देखने को मिलता है।गेमिंग परफॉरमेंस में आप इसमें 60fps पर BGMI वगैरह आराम से खेल सकते हो।


कैमरा


15000 की प्राइस के हिसाब से इसका जो सेटअप है वो देखा जाये तो काफ़ी अच्छा है जहाँ आपको 50 Mp का प्राइमरी सेंसर,8 Mp का अल्ट्रावाइड ऑटोफोकस सेंसर देखने को मिलता है जिससे आप ऑटो शॉट्स, वीडियो या फिर फोटो आराम से निकाल सकते हो।इसी के साथ इसमें कैमरा को इनपुट देने के लिए अम्बियंट सेंसर भी दिया गया है।इसके फ़्रंट की साइड में आपको 32 Mp का सेल्फी सेंसर देखने को मिल जाता है। इसका जो प्राइमरी सेंसर है Sony Letia 600 सेंसर है  जो की एक अच्छा सेंसर है।वीडियो में आप 4K 30fps पर फ़्रंट और बैक दोनो साइड से वीडियो वगैरह शूट कर सकते हो।


निष्कर्ष



कुल मिलाकर Moto G67 Power उन यूज़र्स के लिए बढ़िया विकल्प है जो बड़ी बैटरी, भरोसेमंद परफॉरमेंस और मजबूत बिल्ड को प्राथमिकता देते हैं। कुछ छोटी कमियाँ होने के बावजूद यह फोन अपने प्राइस सेगमेंट में काफी बैलेंस्ड पैकेज देता है। अगर आप एक टिकाऊ, पावरफुल और ऑल-राउंडर स्मार्टफोन की तलाश में हैं, तो Moto G67 Power आसानी से आपकी लिस्ट में जगह बना सकता है।




Post a Comment

0 Comments