ChatGPT से पैसे कैसे कमाएँ? स्टूडेंट्स के लिए 5 आसान और स्मार्ट ऑनलाइन कमाई आइडियाज़

 

ChatGPT से पैसे कैसे कमाएँ? स्टूडेंट्स के लिए 5 आसान और स्मार्ट ऑनलाइन कमाई आइडियाज़

ChatGPT से पैसे अर्न करना कोई स्कैम नहीं एक स्कील है लेकिन आजकल हर दूसरा Youtuber हर दूसरे रील में बस यही कहता है की AI से पैसा कमाओ ChatGPT से प्रत्येक महीने 1 लाख रूपये कमाओ। लेकिन किसी भी वीडियो में कोई खुलकर नहीं बताता है किसी वीडियो में आपको बहुत ज्यादा टेक्निकल मिल जायेगा या फिर किसी वीडियो में अनरियलिस्टिक।यहाँ तक की सबसे बड़ी दिक्कत यह है की स्टूडेंट यह सोंच लेते हैं की यह तो इन चीजों के लिए कोडिंग आनी चाहिए या फिर पहले से ही एक ब्रांड होना चाहिए।


जबकि सच तो यह है की अगर आपके पास सिर्फ फ़ोन, इंटरनेट और थोड़ी सी कामन सेन्स है तो ChatGPT आपके लिए एक छोटा बिजनेस पार्टनर बन सकता है।इसलिए आज के इस ब्लॉग पोस्ट में आपको 5 रियल प्रेक्टिकल और टेस्टेड बिजनेस आईडिया के बारे में बताऊंगा जिसे आप ChatGPT के साथ स्टार्ट कर सकते हो ओ भी बिना किसी कोडिंग और इन्वेस्टमेंट के साथ।तो चलिए पोस्ट में आगे बढ़ते हैं।


Copywriting विथ ChatGPT



अगर आपके पास पैसे की कमी है लेकिन एक फ़ोन, लैपटॉप और इंटरनेट है तो Freelancing आपके लिए एक बेहतर विकल्प हो सकता है।यहाँ पर आपको किसी भी स्किल की जरुरत नहीं है बस सही समय पर सही Prompt यूज़ करना आना चाहिए और ChatGPT आपका कोराइटर बनके आपका काम 10कx की स्पीड से कर सकता है।इस Freelancing वाले पार्ट में आप Chatgpt के साथ एक सिंपल राइटिंग बेस्ड सर्विसेज ऑफर कर सकते हो जैसे Blogging, Seo Optimizations,Product Description,YouTube Script Writing और LinkedIn post आदि।


AI पावर्ड Instagram पेज 



आजकलहर कोई Instagram पर रील स्क्रॉल कर रहा है लेकिन क्या कभी आपने सोंचा है की अगर रील स्क्रॉल करने के अलावा अगर मैं यहाँ पर अपना खुद का पेज बनाता हूं तो मैं यहाँ से कितने पैसे कमा सकता हूं? Instagram पर आज के समय में सबसे ज्यादा ब्रांड हैं और सबसे ज्यादा पैसा भी है। इससे अच्छी बात यह है की यहाँ पर आपको कुछ लिखने की भी जरुरत नहीं है।यहाँ पर Chatgpt लिखेगा Canva बनाएगा और इसके बदले में आप ग्रो करोगे लेकिन यह उतना आसान भी नही हैं।इसके लिए आप एक पावर फुल निश का चुनाव करके एक पेज बना सकते हैं, जहाँ आप रैंडम चीजें पोस्ट कर सकते हैं ,जैसे कॉलेज लाइफ, मोटिवेशन, मेन्टल हेल्थ।

उसके बाद कन्टेट ChatGPT से लिखवा सकते हैं और Canva पर जाकर कंटेंट को विजुअली डिजाइन कर सकते हैं।जबआपके पास 10 K - 20 K फॉलोवर्स हो  जाते हैं, तब रेगुलर पोस्टिंग से पैसा आने लगता है।


AI Youtube चैनल


ChatGPT से पैसे कैसे कमाएँ? स्टूडेंट्स के लिए 5 आसान और स्मार्ट ऑनलाइन कमाई आइडियाज़



मुझे पता है दोस्तों की आप लोगों में से बहुत से लोग यूट्यूब शुरू करना चाहते हैं लेकिन आपको Camera पर बोलना नहीं आता है या फिर Camera के सामने थोड़ा डर लगता है या फिर एक अच्छे सेटअप के लिए पैसे नहीं होते हैं।तो यह आइडिया आपके लिए ही है यहाँ पर आप फेसलेस Youtube Channel बनाकर आप पैसे कमा सकते हैं।जहाँ पर आप कुछ ऐसी निश का चुनाव करें जहाँ पर आपकी आवाज और विजुअल से आपका काम हो जाये उदाहरण - फाइनेंस, मोटिवेशनल टॉपिक,टेक न्यूज आदि।


सेल एंड स्केल



इसका मतलब होता है की Twitter या फिर Instagram पर कंटेंट बनाकर मार्केटिंग करना।फ्री में एक छोटा वर्जन पहले बना लो फिर किसी को दो उसके बाद अगर उसे अच्छा लगता है तो फुल वर्जन बना सकते हो और सेल कर सकते हो। उसके बाद एक Email लिस्ट बनाओ और वहां पर लोगों को अपसेल करो।यहाँ तक की इसे आप एक साइड सेल की तरह शुरू कर सकते हो बिना ऑफिस टीम या फिर कैपिटल के।दिक्कत की बात यह है की इंडिया में  पाइरेसी भी होती है जिसका आपको ध्यान देना पड़ेगा।


कॉलेज स्पेसिफिक ChatGPT हेल्प सर्विस



इसमें आप न अपने कॉलेज के अंदर ही एक प्रॉफिटेबल माइक्रो बिजनेस शुरू कर सकते हो।जैसे की हर सेमिस्टर में स्टूडेंट को किन - किन वस्तुओं की जरुरत होती है, उनके प्रॉब्लम या फिर पेन पॉइंट।जैसे उन्हें रिज्यूमे बनाने में हेल्प चाहिए होती है उसके बाद एसओपिएस चाहिए होती है इंटरशिप के लिए तथा प्रोडेक्ट बनाने होते हैं। हर स्टूडेंट को चाहिए होता है एक तेज और आसान विकल्प। अब यहाँ पर आप ChatGPT को अपना बैक एंड असिस्टेंट बनाकर Prompt को अच्छी तरह से समझो और थोड़ा सा इन्वेस्टमेंट के लिए ट्राई करना 200- 300।

अब यहाँ पर आप अपने कॉलेज या फिर WhatsApp Grup से 10 - 20 क्लाइंट लाकर 10से 20 हजार आसानी से कमा सकते हो।अगर आप अपने कॉलेज या फिर हॉस्टल के अंदर ही लोगों का प्रॉब्लम सॉल्ब कर रहे हो तो वर्ड ऑफ माउथ से बहुत फास्ट ग्रो कर सकते हो।



निष्कर्ष




आखिर में बात सिर्फ इतनी है कि ChatGPT कोई जादू नहीं, बल्कि एक स्मार्ट स्किल है जिसे सही तरीके से इस्तेमाल किया जाए तो यह आपको छोटी-सी शुरुआत से भी कमाई का असली मौका देता है। चाहे आप स्टूडेंट हों, फ्रीलांसर हों या बस एक फोन और इंटरनेट रखने वाले सामान्य यूज़र—इन पाँच रियल और प्रैक्टिकल आइडियाज़ के साथ आप बिना कोडिंग, बिना कैमरा और बिना इन्वेस्टमेंट के अपनी ऑनलाइन इनकम शुरू कर सकते हैं।






Post a Comment

0 Comments