Realme P4x 5G India में हुआ लॉन्च – जानें Price, Camera, Battery और पूरी Details

Realme P4x 5G India में हुआ लॉन्च – जानें Price, Camera, Battery और पूरी Details

 

 नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका आज के एक और शानदार ब्लॉग पोस्ट में। दोस्तों Realme लांच करने वाला है अपने P3x के सक्सेसर Realme P4x 5G को क्योंकि Flipkart पर इस फोन को टीस कर दिया गया है। लेकिन इसकी अभी तक पूरी स्पेसिफिकेशन अभी बाहर नहीं आई है लेकिन इसकी कुछ स्पेसिफिकेशन वगैरह है जो लीक होकर बाहर आ गई है। आज के इस आर्टिकल में मैं आपको Realme P4x 5G  की पूरी स्पेसिफिकेशन के बारे में बताऊंगा साथ ही इस स्मार्टफोन की भारतीय बाजार में कीमत क्या होगी? यह लांच कब होगा सारी चीजों के बारे में डिसकर्स करने वाला हूं। तो चलिए बिना देरी के पोस्ट में आगे बढ़ते हैं।


Realme P4x 5G  डिस्प्ले


यहाँ पर लीक्स के अनुसार इस बार आपको 6.7 इंच का एक सेंटर पंच होल वाला IPS LCD डिस्प्ले देखने को मिलेगा, जिसमें आपको 144 Htz की रिफ्रेश रेट देखने को मिलने वाली है और साथ इसमें आपको फुल HD+ का रिज्यूलोशन भी देखने को मिलेगा।तो प्राइस सिगमेंट के अनुसार मैं कह सकता हूं की डिस्प्ले इसमें आपको ठीक- ठाक ही देखने को मिलेगा।लेकिन इसका जो IPS है उसके अनुसार अगर यहाँ पर अमूलएड डिस्प्ले होता तो और अच्छा होता।


Realme P4x 5G कैमरा



अब हम अगर कैमरा के बारे में बात करें तो यहाँ पर आपको ड्यूल कैमरा सेटअप देखने को मिलेगा, जिसमें आपको 50Mp का प्राइमरी कैमरा देखने को मिल जायेगा वो भी बिना किसी OIS के।इसमें आपको सेकेंडरी कैमरा में 2 Mp का सेंसर देखने को मिलेगा। तो देखा जाये तो इसमें केवल आपको सिंगल कैमरा सेटअप ही मिलने वाला है। फ़्रंट में इसके 8 Mp का सेल्फी कैमरा देखने को मिलेगा। तो प्राइस सेगमेंट के अकॉर्डिंग अगर Realme चाहती तो थोड़ा यहाँ पर और भी इम्प्रूवमेंट कर सकती थी।


परफॉरमेंस


Realme P4x 5G India में हुआ लॉन्च – जानें Price, Camera, Battery और पूरी Details



नेस्ट परफॉरमेंस के बारे में बात करें तो इसमें आपको मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7400 अल्ट्रा की परफॉरमेंस देखने को मिलने वाली है जो की वास्तव में एक एनर्जी  एफिसियंट है।इसका AnTuTu स्कोर आपको 7 लाख के आसपास देखने को मिलने वाला है और अगर वहीं रैम की बात करें तो इसमें LVDDR5x का रैम और UFS 2.2 की स्टोरेज मिलने वाली है। बाकी VGi में 90fps वगैरह आराम से चल जायेगा।तो देखा जाये तो प्राइस सिगमेंट के अनुसार Realme ने परफॉरमेंस इसमें काफ़ी अच्छा प्रोवाइड करवाया है।
 

बैटरी कैपिसिटी



इसकी बैटरी की बात करें तो इसमें आपको 7000mh की एक बड़ी बैटरी मिलने वाली है जिसको चार्ज करने के लिए आपको 45W का फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी मिलेगा।अब बैटरी 7000mh की है तो आपलोग इतना तो एक्सपेक्ट करके ही चलो की आपको एक से डेढ़ दिन का बैटरी सपोर्ट तो मिलने ही वाला है। लेकिन यह डिपेंड करता है Realme की ऑप्टिमाइजेसन पर की की यहकितना अच्छा ऑप्टिमाइज  करती है।


डिजाइन एंड बिल्ड क्वालिटी


इसकी डिजाइन और बिल्ड क्वालिटी इसकी प्राइस के अनुसार सही ही है जहाँ आपको प्लास्टिक बैग प्लास्टिक फ्रेम देखने को  मिलेगा।इसके के साथ इसमें आपको iP69 की रेटिंग भी देखने को मिल सकती है।

तो ये रही दोस्तों  Realme P4x 5G की ओवरऑल पूरी  जानकारी। अब जानते हैं की यह स्मार्टफोन इंडियन मार्किट में कब लांच होगा और इसकी प्राइस कितनी होगी? तो आपको बता दूँ दोस्तों की इस स्मार्टफोन को नवंबर के अंत में या फिर दिसंबर में लांच किया जा सकता है।वहीं इसके प्राइस के बारे में बात करें तो इसका जो बेस वैरियंट होने वाला है उसकी प्राइस आपको 15 हजार के आसपास देखने को मिल सकती है।वैसे आपके पास Reame या फिर किस ब्रांड का स्मार्टफोन है कमैंट्स में जरुर बतायें।


निष्कर्ष


कुल मिलाकर Realme P4x 5G अपने दमदार प्रोसेसर, बड़ी बैटरी और तगड़ी रिफ्रेश रेट वाले डिस्प्ले के साथ मिड-रेंज सेगमेंट में एक मजबूत विकल्प बन सकता है। कैमरा और डिस्प्ले टेक्नोलॉजी में थोड़ी कमी जरूर है, लेकिन कीमत के हिसाब से यह फोन काफी बैलेंस्ड पैकेज देने वाला है। यदि Realme इसे वाजिब प्राइस पर लॉन्च करता है, तो यह स्मार्टफोन युवा यूज़र्स और गेमिंग पसंद करने वालों के लिए खास तौर पर एक बढ़िया डील साबित हो सकता है।



इसे भी पढ़ें :- Galaxy S26 Ultra Leaked Details – Price, Specifications और Launch Date जानिए सबसे पहले!

Post a Comment

0 Comments