नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका आज के एक और शानदार ब्लॉग पोस्ट में। दोस्तों Realme लांच करने वाला है अपने P3x के सक्सेसर Realme P4x 5G को क्योंकि Flipkart पर इस फोन को टीस कर दिया गया है। लेकिन इसकी अभी तक पूरी स्पेसिफिकेशन अभी बाहर नहीं आई है लेकिन इसकी कुछ स्पेसिफिकेशन वगैरह है जो लीक होकर बाहर आ गई है। आज के इस आर्टिकल में मैं आपको Realme P4x 5G की पूरी स्पेसिफिकेशन के बारे में बताऊंगा साथ ही इस स्मार्टफोन की भारतीय बाजार में कीमत क्या होगी? यह लांच कब होगा सारी चीजों के बारे में डिसकर्स करने वाला हूं। तो चलिए बिना देरी के पोस्ट में आगे बढ़ते हैं।
Realme P4x 5G डिस्प्ले
यहाँ पर लीक्स के अनुसार इस बार आपको 6.7 इंच का एक सेंटर पंच होल वाला IPS LCD डिस्प्ले देखने को मिलेगा, जिसमें आपको 144 Htz की रिफ्रेश रेट देखने को मिलने वाली है और साथ इसमें आपको फुल HD+ का रिज्यूलोशन भी देखने को मिलेगा।तो प्राइस सिगमेंट के अनुसार मैं कह सकता हूं की डिस्प्ले इसमें आपको ठीक- ठाक ही देखने को मिलेगा।लेकिन इसका जो IPS है उसके अनुसार अगर यहाँ पर अमूलएड डिस्प्ले होता तो और अच्छा होता।
Realme P4x 5G कैमरा
परफॉरमेंस
बैटरी कैपिसिटी
डिजाइन एंड बिल्ड क्वालिटी
इसकी डिजाइन और बिल्ड क्वालिटी इसकी प्राइस के अनुसार सही ही है जहाँ आपको प्लास्टिक बैग प्लास्टिक फ्रेम देखने को मिलेगा।इसके के साथ इसमें आपको iP69 की रेटिंग भी देखने को मिल सकती है।
तो ये रही दोस्तों Realme P4x 5G की ओवरऑल पूरी जानकारी। अब जानते हैं की यह स्मार्टफोन इंडियन मार्किट में कब लांच होगा और इसकी प्राइस कितनी होगी? तो आपको बता दूँ दोस्तों की इस स्मार्टफोन को नवंबर के अंत में या फिर दिसंबर में लांच किया जा सकता है।वहीं इसके प्राइस के बारे में बात करें तो इसका जो बेस वैरियंट होने वाला है उसकी प्राइस आपको 15 हजार के आसपास देखने को मिल सकती है।वैसे आपके पास Reame या फिर किस ब्रांड का स्मार्टफोन है कमैंट्स में जरुर बतायें।
निष्कर्ष
कुल मिलाकर Realme P4x 5G अपने दमदार प्रोसेसर, बड़ी बैटरी और तगड़ी रिफ्रेश रेट वाले डिस्प्ले के साथ मिड-रेंज सेगमेंट में एक मजबूत विकल्प बन सकता है। कैमरा और डिस्प्ले टेक्नोलॉजी में थोड़ी कमी जरूर है, लेकिन कीमत के हिसाब से यह फोन काफी बैलेंस्ड पैकेज देने वाला है। यदि Realme इसे वाजिब प्राइस पर लॉन्च करता है, तो यह स्मार्टफोन युवा यूज़र्स और गेमिंग पसंद करने वालों के लिए खास तौर पर एक बढ़िया डील साबित हो सकता है।


0 Comments