iQOO 15 अनबॉक्सिंग और रिव्यू: क्या यह 2025 का सबसे तेज स्मार्टफोन है?

 

iQOO 15 अनबॉक्सिंग और रिव्यू: क्या यह 2025 का सबसे तेज स्मार्टफोन है?

नमस्कार दोस्तों, स्वागत है आपका आज के एक और शानदार ब्लॉग पोस्ट में।दोस्तों परफॉरमेंस का मतलब क्या होता है वो आपको iQOO 15  बताएगा, जो की इसी साल 2025 में दिसंबर में लांच होने वाला है।वैसे यह फोन पहला फोन नहीं है जो  Snapdragon 8 एडिट J5 के साथ आ रहा है पर आपको बता दूँ की यह फोन डेफिनेटली मोस्ट पावरफुल होने वाला है।वैसे एक बात बोलूं तो यह फोन सिर्फ गेमर्स के लिए ही नहीं बना है असल में बिना गेमिंग वालों के लिए , हैवी यूजर सबको सबको बहुत ही अच्छा सरप्राइज देने वाला है।तो आइये दोस्तों आज इसके बारे में हम डिटेल्स में जानते हैं।


iQOO 15 अनबॉक्सिंग



इसका बॉक्स आपको नार्मल जैसा हमेशा देखने को मिलता है तो इस बार भी वैसा ही देखने को मिलेगा। जिसमें आपको iQOO 15 फ़ोन देखने को मिलता है वो भी 100W के एक फास्ट चार्जर के साथ।इसके अलावा सिम,इजेक्टर पिन,कुछ पेपर वर्क भी देखने को मिल जाता है और फ़ोन के ऊपर एक प्री अप्लाइड एंटी रिफ़लेक्शन स्क्रीन प्रोटेक्टर भी देखने को मिल जाता है।दोस्तों इस फोन को मैं काफ़ी समय से यूज़ करता आ रहा हूं तो साथ ही साथ आपको अपने एक्सपीरियंस का आईडिया आपको देता रहूंगा।


Design और Build Quality



डिजाइन और बिल्ड क्वालिटी की बात करें तो सबसे पहली चीज इसका इनहैंड फील नेस्ट लेबल है।इसका बैक साइड स्लाइटली राउंडेड है इसकी वजह से हाथ में बहुत अच्छा फील देता है और क्वार्नर भी राउंडेड है वो भी मेटल के फ्रेम के साथ। तो यह चीज इसकी बहुत अच्छी है,जो मुझे मस्त लगती है साथ है इसमें फाइबर ग्लास बैक भी है।वहीं अगर डिजाइन की बात करें तो iQOO 13 और इसमें कुछ ज्यादा बदलाव नहीं किया गया है।साथ ही iQOO बहुत मिनमल डिजाइन फिलास्फी को फॉलो करता है नो गेमिक कुछ भी एक्स्ट्रा नहीं केवल प्योर फकस्नल डिजाइन।

यह फ़ोन प्रायः दो रंगों के साथ आता है एक लीजेंड वाइट और दूसरा अल्फ़ा ब्लैक। ये दोनों ही कलर में यह काफ़ी खूबसूरत दिखता है।इसकी ip रेटिंग भी बहुत अच्छी है जो 68 या 69 की है जो डस्ट और पानी दोनों से बचाती है।बाकी फ़्रंट में लेटेस्ट जेनरेशन अल्ट्रासॉनिक 3D फिंगरप्रिंट स्कैनर देखने को मिलता है जो की काफ़ी ज्यादा ही फास्ट है।


डिस्प्ले



डिस्प्ले इस फोन का असली शो स्टापर है, जहाँ IQ ने यूज़ किया है Samsung का लेटेस्ट 2KM14 लेड ओलेड पैनल।फर्स्ट टाइम किसी एंड्राइड कंपनी ने फोन के अंदर इस पैनल को यूज़ किया है और यही पैनल iphone ने 17 प्रो के अंदर यूज़ किया है।बात करूँ ब्राइटनेस की तो भाई यह कुछ ज्यादा ही माइंड ब्लोइंग निकली।जिसमें 2600 नीट्स का HBM देखने को मिलता है जो बहुत जबरदस्त ब्राइटनेस देता है।इसका जो लेड मटेरियल है नया वाला M14 लेड मैटेरियल के साथ में मिलके एक अंदर लेबल का डिस्प्ले बन गया है।कलर बिल्कुल वाइब्रेन्ट है तथा 2k का रिज्यूलेशन है।


DB विजन सर्टिफाइड है, नेटफ्लिक्स HDR प्राइम वीडियो HDR HDR 10+ सारी चीजें यहाँ तक की TV Renland का ड्यूल आई प्रोटेक्शन आपको देखने को मिल जाता है।


परफॉरमेंस 


iQOO 15 अनबॉक्सिंग और रिव्यू: क्या यह 2025 का सबसे तेज स्मार्टफोन है?



परफॉरमेंस की बात करें तो आपको बता दूँ दोस्तों की हमें यह इंडिया का फास्टेस्ट फोन लगता है। Snapdragon 8 Elite J5 आप यह नंबर सुनकर ही शाक हो जाओगे।अबकी बार IQ ने इसमें GB 6 में 3600 का सिंगल कोर स्कोर और 10500 का मल्टीकोर स्कोर निकाला है तो देखा जाये तो यह ऑलमोस्ट एक लैपटॉप के लेबल के बराबर है।इसका AnTuTu स्कोर 3.8 मिलियन है जो मेरे हिसाब से नार्मल ही है वहीं स्टेबिलिटी वगैरह काफ़ी अच्छी ह।गेमिंग के मामले में इस फोन को हलके में मत लेना भाई इसमें BGMI तो अल्ट्रास्टेबल 120 fps नेवली चलता है वहीं 109 fps दिया गया है इसमें।तो गेमर्स के लिए यह एक फ्यूचर प्रूफ फोन हो सकता है।


बैटरी और चार्जिंग



इसमें दोस्तों आपको 7000mh की एक बड़ी देखने को मिलती है और IQ वाला कहता है की इसकी बैटरी फोर्थ जनरेशन सिलिकॉन एनोड वाली बैटरी है।अगर मेरा ओपेनियन देखा जाये तो भाई तो भाई बहुत बेहतरीन बैटरी लाइफ है इसमें।अगर आप गेम भी खेलते हो या फिर बहुत ज्यादा हैवी फोन को यूज़ करते हो फिर भी इसकी बैटरी एक दिन आराम से चल जायेगी तो यह काफ़ी अच्छी बात है। इसी के साथ इसमें 100W की फास्ट वायरलेस चार्जिंग और रिवर्स वायरलेस चार्जिंग दोनों देखने को मिलती है, तो इस फोन की बैटरी एक बिगेस्ट USB फार है।


प्राइस और लांच डेट



यह फोन 2 वेरियंट में लांच हो रहा है इसका जोबेस वेरियंट है वो 12 GB रैम और 256GB स्टोरेज के साथ में डिस्काउंट वगैरह लगाने के बाद आपको ₹64,999 में मिल जायेगा।वहीं वहीं हायर 16 GB रैम और 512 GB स्टोरेज देखने को मिलेगा जिसकी प्राइस ₹72000 के  लगभग होने वाली है।लांच डेट की बात करें तो यह फोन नॉर्मली ओपेन सेल से पहले दिसंबर से ही आने वाला है और यह Amazon पर अवेलवल होगा।


निष्कर्ष



अंत में दोस्तों, iQOO 15 सच में उन यूज़र्स के लिए बना है जो बिना किसी समझौते के परफॉरमेंस, बैटरी और प्रीमियम डिस्प्ले चाहते हैं। इसका M14 OLED पैनल, दमदार Snapdragon 8 Elite J5 चिपसेट और 7000mAh की मजबूत बैटरी इसे 2025 का सबसे बैलेंस्ड और पावरफुल स्मार्टफोन बनाते हैं। चाहे गेमिंग हो, हेवी मल्टीटास्किंग हो या रोज़मर्रा का यूज़—यह फोन हर जगह शानदार अनुभव देता है। अगर आप एक भविष्य-प्रूफ और वैल्यू-फॉर-मनी फोन की तलाश में हैं, तो iQOO 15 आपके लिए एक बेहतरीन विकल्प साबित हो सकता है।








Post a Comment

0 Comments