OPPO Find X9 प्रो डिजाइन
हाथ में लेने पर ओप्पो का यह फोन वास्तव में एक अच्छा फील देता है क्योंकि इस साल इसको और भी ज्यादा फ्लैट्स करके बनाया गया है। इसका कलर भी बहुत अच्छा लगता है खासकर इसकी मेटल लाइनिंग और ग्लास फ्यूजड मेटल।कवर लगाने पर यह फोन और भी ज्यादा अच्छा दिखता है।इसका वजन कम से कम 200 या 225 ग्राम के आस पास का है।
OPPO Find X9 प्रो पोर्ट्स और बटन
इस फोन के नीचे की साइड की साइड में सिम कार्ड ट्रे,माइक्रोफोन और USB टाइप C डिया गया है और इसके राइट साइड में आपको कैमरा सटर बटन भी देखने को मिलता है।इसके राइट साइड में ही पावर बटन और वैल्यूम बटन भी दिया गया है।इसके ऊपर की तरफ इसे Noise-cancelling microphones और लेफ्ट साइड में Snap key देखने को मिलती है।इसका इनहैंड फील मिझे बहुत अच्छा लगा। इसके आगे की तरफ गोरिल्ला ग्लास विकटस 2 आता है जो इसकी मजबूती को दर्शाता है।
डिस्प्ले
इस फोन के डिस्प्ले के बारे में बात करें तो आपको बता दूँ की इसमें 6.78 इंच का LTPO अमूलएड डिस्प्ले आता है वो भी 1- 120hz रिफ्रेश रेटके साथ। साथ ही इसमें आपको 10 bit panel और Dolby Vision HDR+ का सपोर्ट भी देखने को मिलता है।इसका 3600 नीट्स पीक ब्राइटनेस है और 1800 नीट्स HBM मोड है, इसलिए अगर आप इसे तेज धूप में भी यूज़ करोगे तो आपको साफ - साफ टेक्स्ट वगैरह दिखाई देंगे।
स्पेसिफिकेशन
स्पेसिफिकेशन के बारे में अगर बात करें तो यह फोन डाइमेंसिटी 9500 पे आता हैं और अभी मार्किट में इसका प्रो में एक ही वैरियंट आया है।यह 12GB /16GB रैम और 256GB / 512GB स्टोरेज के साथ है जिसमे आपको LPDDR 5x रैम टाइप और स्टोरेज टाइप UFS 4.1 देखने को मिलता है।इसमें GPU बहुत ही ज्यादा पावरफुल देखने को मिलता है क्योंकि अगर A90 प्रो से इसकी तुलना की जाये तो उससे यह 25% ज्यादा पावरफुल नजर आता है।
इसमें 80W की फास्ट चार्जिंग के साथ 7500mh की बैटरी भी दी गई है, जिसमे 50W वायरलेस चार्जिंग और 10W रिवर्स वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट भी देखने को मिलेगा।तो आप रिवर्स वायरलेस चार्जिंग के साथ बड्स वगैरह इससे आराम से चार्ज कर सकते हैं।
ColorOS 16 के बारे में
इसका जो फुलस्क्रीन AuD है वह बहुत ही सुंदर लगता है और साथ ही हाईली कस्टमाइजेबल भी है।इसमें आप Text भी कस्टमाइज कर सकते हो क्लॉक का फॉन्ट भी चेंज कर सकते हो। लेकिन इसमें जो मुझे सबसे अच्छा लगा वो है इसका AuD होम स्क्रीन टू लॉक स्क्रीन ट्रांजीशन।वहीं इसमें भी फैलेक्स थीम 2.0 दिया गया हैं, जहाँ पर आप नेस्ट लेबल का कस्टमाइजेशन कर सकते हैं।इसमें खुदके कॉल रिकॉर्डर के अलावा AI कॉल रिकॉर्डर भी है साथ ही AI के सारे फीचर इसके अंदर दिए गए हैं।
OPPO Find X9 Pro कैमरा
दोस्तों इस फोन के कैमरे की बात करें तो इसमें 50+50+200Mp का कैमरा इसके बैक साइड में दिया गया हैं और इसके फ़्रंट में 50 Mp का सेल्फी कैमरा दिया गया है।इसी के साथ इसमें Sony LYT- 828 23mm का प्राइमरी सेंसर और 200Mp पेरिस्कोप टेलीफ़ोटो HP5 भी दिया गया है।इसमें आप 50Mp पर नेटिवली फोटो वगैरह आसानी से निकाल सकते हो।
निष्कर्ष (Conclusion)
दोस्तों, कुल मिलाकर OPPO Find X9 Pro एक प्रीमियम और पावरफुल स्मार्टफोन साबित होता है। इसमें आपको शानदार डिज़ाइन, जबरदस्त डिस्प्ले क्वालिटी, लेटेस्ट Dimensity 9500 चिपसेट, और दमदार कैमरा सेटअप के साथ बेहतरीन बैटरी बैकअप भी मिलता है। खास बात यह है कि इसमें AI फीचर्स, ColorOS 16 की कस्टमाइजेशन, और वायरलेस चार्जिंग जैसी सुविधाएँ इसे और भी खास बनाती हैं।


0 Comments