नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका आज के एक और शानदार ब्लॉग पोस्ट में।जैसा की यह वर्ष ख़त्म होने वाला है और मुझे तो विश्वास ही नहीं हो रहा की 10 महीने कैसे बीत गए।अब नवम्बर का महीना लगने वाला है और नवम्बर के महीने में कौन से स्मार्टफोन लॉन्च होने वाले हैं इसी के बारे में हम इस आर्टिकल में चर्चा करेंगे। अक्टूबर का महीना दिवाली के बाद होता है इसलिए ज्यादा लॉन्च के चांस इस महीने में नहीं होते हैं, लेकिन आपको बता दूँ की आने वाला नवम्बर का का महीना बहुत ही अच्छा होने वाला है, क्योंकि 4,5 ऐसे फोन हैं जो इस महीने में लॉन्च होने वाले हैं और जिनका हम सबको बेसब्री से इंतजार था। तो चलिए दोस्तों बिना किसी देरी के हम ब्लॉग पोस्ट में आगे बढ़ते हैं।
रियलमी Gt 8 प्रो
दोस्तों हम स्टार्ट करतें है अपने फर्स्ट फ़ोन के साथ जो की आ रहा है Snapdragon 8 elite gen 5 चिपसेट के साथ।यह चिपसेट आपको कई स्मार्टफोन में देखने को मिलेगा और इस फ़ोन का नाम है रियलमी जिटी 8 प्रो।फोन इंडिया में एक पैराफोन बनेगा, जहाँ पर यह चिपसेट दिया जा रहा है।यह स्मार्टफोन पूरी टक्कर देगा Oneplus और IQOO को क्योंकि उसमे भी आपको सेम चिपसेट देखने को मिलने वाला है।इस फोन में आपको नेस्ट लेबल का कैमरा देखने को मिल सकता है साथ में इसमें 200Mp का पेरिस्कोप प्लस यूज़ किया जा रहा है।इसी के साथ इसमें आपको 7000mh की बैटरी भी देखने को मिल सकती है और यह फ़ोन 15000 के आस - पास की प्राइस में देखने को मिल सकता है।
वनप्लस 15
दोस्तों आपको नवम्बर 15 के आस- पास Oneplus 15 की सीरीज देखने को मिल सकती है Oneplus 15 और Oneplus 15R।वनप्लस की सबसे खास बात यह होगी इसकी बैटरी जो की 7300 mh के आस- पास होने वाली है।इसमें भी आपको Snapdragon 8 elite gen 5 का चिपसेट देखने को मिल सकता है साथ ही आपको AMOLED panel वगैरह तो मिलेगा ही।इसमें पहले वाले फोन की तुलना में कैमरा में आपको कुछ ज्यादा बदलाव देखने को नहीं मिलेगा।तो हमारेहिसाब यह फ़ोन उतना अच्छा नहीं होने वाला है।
वहीं Oneplus 15R इंडिया में साइलेंट किलर बनकर आ सकता है, क्योंकि इसमें मिलने वाला है Snapdragon 8 elite चिपसेट।वहीं इसमें 7800 mh की एक बड़ी बैटरी भी देखने को मिल सकती है और यह स्मार्टफोन 40K की प्राइस के आसपास देखने को मिल सकता है।
IQOO 15
इस फ़ोन की लांच डेट अभी पूरी तरह कन्फर्म नहीं हुई है लेकिन एक अनुमान लगाया जा रहा है की यह फोन भी 15 नवंबर के आसपास रिलीज किया जा सकता है।इसमें भी आपको Snapdragon 8 elite gen 5 का चिपसेट देखने को मिलेगा, जो की Oneplus 15 में मिलने वाला है।यह फोन गेमिंग वालों के लिए एक बेहतरीन विकल्प साबित हो सकता है, क्योंकि गेमिंग के लिए इसमें अलग से एक Q3 चिप लगी हुई है जो गेमिंग में बहुत ही ज्यादा हेल्प करती है। 141hz का रिफ्रेश रेट आपको मिलेगा, 2k का डिस्प्ले मिलेगा और साथ ही 6000 नीट्स की पीक बैटरी यहाँ पर आपको मिलने वाली है।इसका कैमरा भी बहुत जबरदस्त हैं, जिसमे 3X पेरिस्कोप लेंस भी इस फोन में मिल जायेगा।
ओप्पो फाइंड एक्स 9 Pro
इस फ़ोन की खासियत यह है की यह फोन अपने सेगमेंट का एक बीस्ट फ़ोन हो सकता है इसको जब आप उपयोग में लाएंगे तो आपको वास्तव में अल्ट्रा फ्लैक्शिव वाली फीलिंग आएगी।इस फोन में आपको मीडीयाटेक डाइमेंसिटी 9500 देखने को मिलेगी।200mp का एक्सेल प्लेट टेलीस्कोप कैमरा सेंसर आपको देखने को मिल जायेगा।इस फोन के कैमरे काफ़ी मजबूत देखने को मिल सकते हैं। वहीं 7500 mh की बैटरी मिलेगी और इसमें आपको माइक्रो कर्व डिस्प्ले लगा हुआ मिल जायेगा।इस फ़ोन के प्राइस की बात करें तो आपको बता दूँ की इसकी प्राइस 1 लाख के आस- पास हो सकती है।
लावा अग्नि 4
यह स्मार्टफोन एक ऐसा ब्रांड है जो की इंडियन ब्रांड है और अब जो लावा का का फोन आएगा वो 25 हजार या उससे ऊपर की प्राइस में देखने को मिलेगा।इसमें मीडियाटेक डाइमेंसिटी 8350 का चिपसेट लगा होगा जोकि एक अच्छा चिपसेट है खासकर गेमिंग के लिए।बाकी इसमें UFS 4.2 स्टोरेज के साथ का फ्रेंम मिल जायेगा और वहीं 7000mh की बैटरी भी आपको इसमें मिल जायेगी।लावा पिछले कई सालों से काफ़ी ज्यादा फोन लांच कर रहा है और देखा जाये तो बाकी फोन की तुलना में लावा के फोन कहीं न कहीं कंपटेटिव फोन होते हैं।
रेडमी K90
अगर आपका बजट 35k के आसपास है तो Redmi K90 आपके लिए एक अच्छा विकल्प हो सकता है।यह फोन इंडिया में Poco F8 के नाम से देखने को मिल जायेगा।यह स्मार्टफोन आपको Snapdragon 8 elite चिपसेट के साथ आएगा। साथ ही इसमें 7100 mh की बड़ी बैटरी भी दी जाएगी। iP 68 की रेटिंग भी इस स्मार्टफोन में दी जाएगी।इस स्मार्टफोन की लांच डेट के बारे में बात करें तो आपको बता दूँ की यह फ़ोन नवंबर के अंत तक या फिर दिसंबर में देखने को मिल सकता है।
निष्कर्ष (Conclusion):
दोस्तों, नवंबर का महीना स्मार्टफोन प्रेमियों के लिए बेहद खास होने वाला है। रियलमी, वनप्लस, आईकिव ओप्पो, लावा और रेडमी—सभी ब्रांड्स अपने धमाकेदार फोन लॉन्च करने की तैयारी में हैं। अब देखना यह होगा कि इनमें से कौन-सा स्मार्टफोन लोगों का दिल जीत पाता है। उम्मीद है आपको यह जानकारी पसंद आई होगी।







0 Comments