Nothing Phone 3a Lite Review in Hindi: नया लुक, दमदार फीचर्स और स्टाइलिश डिजाइन की पूरी जानकारी!

 

Nothing Phone 3a Lite Review in Hindi: नया लुक, दमदार फीचर्स और स्टाइलिश डिजाइन की पूरी जानकारी!

तो दोस्तों Nothing Phone 3a Lite लांच हो चुका है और इसमें आपको गेमिंग फीचर के साथ कैमरा काफ़ी बढ़िया मिलने वाला है।दोस्तों आज इसके बारे में इस आर्टिकल में हम विस्तार से जानेंगे की क्या आपको नया मिलता है Nothing Phone 3a Lite में?कहाँ पे ये स्टैंड करता है और किस प्राइस में आप इसे खरीद सकते हो।इस फोन में कुछ चीजें कन्फर्म हो चुकी हैं, जो आपको Phone 3a Lite में देखने को मिलने वाली हैं। तो चलिए दोस्तों बिना किसी देरी के ब्लॉग पोस्ट में आगे बढ़ते हैं।


Nothing Phone 3a Lite डिजाइन


दोस्तों Nothing डिजाइन के ऊपर सबसे ज्यादा ध्यान देता है। नथिंग फोन 3a लाइट सबसे ज्यादा यूनिक डिजाइन वाला स्मार्टफोन होने वाला है।इसमें आपको सिंगल गिल्फ लाइट देखने को मिलेगी जिसमे आपको गिल्फ लाइट के सारे फीचर देखने को मिल जायेंगे।फोन का वजन ज्यादा नहीं है लेकिन इसकी थीकनेस मुझे थोड़ा कम लगती हैं।इसमें आपको इसके पीछे की साइड में ग्लास बैग देखने को मिलता है जो की इसको एक प्रीमियम लुक देता है।इसमें खाली एक कमी हैं वो है इसका सिंगल स्पीकर, लेकिन डिजाइन के मामले में यह फोन आपको काफ़ी ज्यादा पसन्द आने वाला है।


3a Lite डिस्प्ले



फोन के डिस्प्ले के बारे में बात करूँ तो इसमें आपको सिमलर पैनल मिलने वाला हैं जो 3a और 3a Pro में देखने को मिलता है।अब भले ही ये इसका एंट्री लेबल वर्जन हो, लेकिन एक चीज इसमें कामन है की इन्होने सेम डिस्प्ले यूज़ किया है।इसमें आपको 120hz का अमूलएड पैनल देखने को मिलता है और साथ ही इसमें 3000 तक का पीक ब्राइटनेस देखने को मिल सकता है।इसके डिस्प्ले में बजल थोड़ा ज्यादा ही देखने को मिलता हैं बाकी इसमें HDR का सपोर्ट है और पैनल में भी आपको कोई भी कमी नहीं मिलेगी।

अब इसके डिस्प्ले की सुरक्षा की बात करूँ तो इसमें पांडा ग्लास इसके बैक में और पांडा ग्लास फ़्रंट में देखने को मिलता है, तो ये चीज मुझे काफी अच्छी लगी। साथ ही रेटिंग की बात करें तो यह फोन IP54 की रेटिंग के साथ यह फोन आता है।


परफॉरमेंस



Nothing Phone 3a Lite Review in Hindi: नया लुक, दमदार फीचर्स और स्टाइलिश डिजाइन की पूरी जानकारी!


Nothing का यह फोन मीडियाटेक डाइमेनसिटी 7300 प्रो के साथ आता है, लेकिन अगर आप 8128 और 8256 वैरियंट चाहते हैं तो वो आपको मिल जायेगा पर कुछ चीजें आपको जान लेनी चाहिए।अगर आप नथिंग का फोन ले रहे हो तो आपको इसमें कौन से नये फीचर मिलेंगे तो आपको बता दूँ की इसमें भी अब आप लॉक ग्लिप्स का फीचर आ गया है।यह स्मार्टफोन Android 15 पर चलता है साथ ही इसमें 3 साल का OS और 6 साल का सिक्योरिटी पैकेज देखने को मिलता है।


Nothing Phone 3a Lite बैटरी



इसमें आपको 5000 mAh की बैटरी देखने को मिल जाएगी जो ली 33W के चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है।लेकिन इस फोन के बॉक्स में आपको चार्जर नहीं मिलने वाला है, फिर भी आपको फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट जरुर मिलेगा। इसमें आप आसानी से एक दिन की बैटरी एक्सपेक्ट कर सकते हैं।


कैमरा



अब बात आती हैं कैमरे की तो आपको बता दूँ की इसमें आपको त्रिपल कैमरा सेटअप देखने को मिलता है जिसमे 50 Mp का मेन कैमरा 8Mp का अल्ट्रावाइड और 2 भी 50 का देखने को मिल जायेगा।वहीं इसके फ़्रंट में 16Mp का कैमरा देखने को मिल जायेगा, लेकिन मजे की बात यह है की इसका मेन सेंसर सेम फोन 3a के जैसा ही है तो आप काफ़ी हद तक सिमलर रिजल्ट पा सकते हो।वहीं पोर्टरेट में आपको 2X का ऑप्शन मिलता है और साथ ही वीडियो आप 4K 30fps तक रिकॉर्ड कर सकते हो।


Nothing Phone 3a Lite प्राइस



ओवरआल अगर इसके प्राइस की बात करें तो इस फोन को आप ₹20000 के अंदर ही खरीद सकते हैं।बाकी देखते हैं की यह स्मार्टफोन भारत में कब लांच होगा और इस फोन के लिए आप एक्साइटेड हो या फिर नहीं।


निष्कर्ष


तो दोस्तों, Nothing Phone 3a Lite एक ऐसा स्मार्टफोन है जो प्रीमियम डिजाइन, शानदार डिस्प्ले, और दमदार परफॉर्मेंस के साथ आता है। मिड-रेंज बजट में यह फोन गेमिंग और कैमरा दोनों के लिए एक बढ़िया विकल्प बन सकता है। अगर आप एक यूनिक डिजाइन और स्मूद यूजर एक्सपीरियंस वाला स्मार्टफोन ढूंढ रहे हैं, तो Nothing Phone 3a Lite ज़रूर आपके लिए एक बेहतर विकल्प साबित हो सकता है।



इसे भी पढ़ें :- OPPO Find X9 Pro Unboxing और First Look – 200MP कैमरा वाला Monster फोन!

Post a Comment

0 Comments