Perplexity Pro क्या है? Airtel Free Offer, Features और Perplexity AI का पूरा Tutorial

 

Perplexity Pro क्या है? Airtel Free Offer, Features और Perplexity AI का पूरा Tutorial

दोस्तों जैसे की सभी जानवरों का राजा शेर होता है वैसे ही आज के इस आधुनिक ज़माने में जितने भी AI हैं उन सभी का राजा Perplexity है।आज के इस आर्टिकल में मैं आपको Perplexity Pro के बारे में कुछ ऐसे फीचर के बारे में बताऊंगा जिसको यूज़ करने के बाद Chatgpt का प्रो वर्जन है उसको शायद आप यूज़ करना बंद कर दें।तो चलिए दोस्तों पहले जान लेते हैं की Perplexity क्या है और इसे यूज़ कैसे करते हैं?


Perplexity क्या है?



दोस्तों Perplexity नाम से जाना जाने वाला यह एक आर्टिफीशियल इंटेलिजेंस (AI) ऐप्प है, साथ ही इसके अन्दर सर्च इंजन भी है। इसका मुख्य काम है किसी भी सवाल को हल करके देना और अगर आप इससे इमेज बनाना चाहते हैं तो ओ भी बना कर देगा।यहाँ तक की इसका उत्तर हर AI ऐप्प से भिन्न और अच्छा होता है, जैसे की Chatgpt या फिर Gemini।


Perplexity को कैसे यूज़ करते हैं?



जब बात आती है इस ऐप्प के यूज़ करने की तो आपको बता दूँ की इस ऐप्प को यूज़ करना काफ़ी आसान है। इसके लिए सबसे पहले आप इस ऐप्प को Play Store से डाउनलोड कर लीजिये और ओपेन कर लीजिये।उसके बाद आप इसमें 3 प्रकार  से लॉगिन कर सकते हैं गूगल,ईमेल और ऐसऐसओ।अगर आपको इसमें गूगल से लॉगिन करना है तो गूगल पर क्लिक कर लीजिये और जिस भी ईमेल से अपना अकाउंट बनाना चाहते हैं उसको सेलेक्ट कर लीजिये। फिर Continue पर क्लिक कीजिये, इससे आपका अकाउंट बनकर तैयार हो जायेगा।



Perplexity Pro क्या है? Airtel Free Offer, Features और Perplexity AI का पूरा Tutorial



अकाउंट बनने के बाद आप इसमें प्रो प्लान के साथ जाना चाहते हैं तो जा सकते हैं अन्यथा स्किप करके डैशबोर्ड पर आ सकते हैं. अब यहाँ पर आप जो भी चाहें Perplexity से पूछ सकते हैं उससे उत्तर पा सकते हैं इमेज जेनरेट करवा सकते हैं।


Perplexity Pro क्या है? 



 दोस्तों Perplexity एयरटेल का ही एक AI टूल है जिसका प्रो वर्जन आप तभी क्लेम कर सकते हैं जब आप एयरटेल की सिम का उपयोग करते हों।परप्लेक्सिटी का प्रो प्लान यूज़ करने के लिए सबसे पहले आपको प्ले स्टोर से एयरटेल थैंक्स का ऐप्प इनस्टॉल कर लेना है और इनस्टॉल करने के बाद ओपेन करना है।उसके बाद थ्री डॉट्स में जाने के बाद Reward,s & OTT में चले जाना है और क्लेम ओटीटी एंड मोर पर क्लिक करना है। अब आपको Perplexity का जो 17,000 का प्रो वर्जन है ओ आपको यहाँ पर फ्री में मिल जायेगा। यहाँ से आप क्लेम बटन पर क्लिक करके परप्लेक्सिटी के प्रो प्लान को क्लेम कर सकते हैं।


Perplexity फीचर



Perplexity में आपको काफ़ी सारे टूल और मॉडल देखने को मिल सकते हैं।इसके पहले नंबर पर आता है इसका सर्च मॉडल। यह इतना एडवांस है की Chatgpt को भी फेल कर देता है।इसमें आपको ट्रेंडिंग और कोई करंट टॉपिक ढूँढना है तो ओ आप बड़े आराम से कर सकते हैं। इसके अलावा इसके मॉडल के ऑप्शन में Sonar,Gpt 4.1,Gemini 2.5 Pro आदि फीचर हैं, जिसे आप उपयोग में ला सकते हैं।इसके के साथ ही इसमें सोर्स ऑफ़ सर्च का भी विकल्प मौजूद है जिसके जरिये आप अमेज़न अथवा फ्लिपकार्ट पर किसी भी प्रोडक्ट के प्राइस और रेटिंग की सटीक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
  

निष्कर्ष



तो दोस्तों, जैसे जंगल का राजा शेर होता है वैसे ही AI की दुनिया में Perplexity अपनी अलग पहचान बनाए हुए है। इसके प्रो वर्जन के फीचर्स वाकई इतने दमदार हैं कि यह ChatGPT जैसे बड़े टूल्स को भी टक्कर दे सकता है। खासकर जब आपको करंट टॉपिक, सटीक जानकारी और एडवांस सर्च रिज़ल्ट चाहिए, तब Perplexity सबसे आगे निकल जाता है। अगर आप भी टेक्नोलॉजी के इस नए दौर के साथ चलना चाहते हैं तो Perplexity को ज़रूर आज़माइए,धन्यवाद।







 

Post a Comment

0 Comments