नया स्मार्टफोन लॉन्च – फीचर्स और कीमत जानें यहाँ

 दोस्तों जैसा की आपको तो मालुम ही है की 2025 का यह सितम्बर का महीना लगने वाला है और इस सितंबर के महीने में कुछ नये Smartphone भी लॉन्च हो रहे हैं, जिसका लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे थे।इस सितम्बर के महीने में Vivo और ओप्पो समेत कई कंपनियों के Smartphone लॉन्च होने वाले हैं।ये स्मार्टफोन कौन - कौन से होने वाले हैं, क्या प्राइस होगा इनका, क्या फीचर होंगे इनके आज के इस आर्टिकल में हम इसी के बारे में विस्तार से बात करेंगे। तो चलिए दोस्तों बिना देरी किये ब्लॉग पोस्ट में आगे बढ़ते हैं।


Apple iphone 17


नया स्मार्टफोन लॉन्च – फीचर्स और कीमत जानें यहाँ



जी हाँ दोस्तों Apple iphone 17 सितम्बर में लॉन्च हो रहा है।हर बार की तरह इस बार भी ऐप्पल की कंपनी 4 प्रकार के iphone लॉन्च करने वाली है, iphone 17,iphone 17 air, iphone 17 pro और iphone 17 pro max।

iphone 17 feature


आइफोन 17 सीरीज के फीचर्स की बात करूँ तो इसमें कैमरे का एक नया लुक देखने को मिलेगा और साथ ही ऐप्पल की कंपनी का इसमें A 19 pro chip देखने को मिलेगा। साथ ही इसमें 48Mp का टेलीफ़ोटो का कैमरा और 24Mp का सेल्फी कैमरा देखने को मिलेगा। इसकी बैटरी भी 5000 mAh की होगी, जो की iphone सीरीज के लिए एक अच्छा बैटरी बैकअप विकल्प है।

Launch date और Price


इस फोन के लॉन्च होने की अभी कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है, लेकिन जहाँ तक देखा जाये तो यह स्मार्टफोन सितम्बर 9 को मार्केट में लांच कर दिया जायेगा।इस फोन की जो शुरुआती कीमत होने वाली है, वो है 1,45,999।

Vivo V60e


नया स्मार्टफोन लॉन्च – फीचर्स और कीमत जानें यहाँ



एक अनुमान के मुताबिक यह Smartphone भी सितंबर महीने में देखने को मिल सकता है।वीवो जो V60 मोबाइल 12 अगस्त 2025 में लॉन्च हुआ था। उसी का यह छोटा वर्जन होने वाला है।

Vivo V60e feature


इसमें आपको 6.78 अमोलएड कुवाड डिस्प्ले देखने को मिल सकता है।50Mp का डूअल कैमरा सेटअप भी मिलेगा और इसी के साथ 6500 mAh की इसमें बैटरी भी होगी।यहां तक की इस फोन में डाइमंड शील्ड ग्लास भी देखने को मिलेगा।

Launch date और Price 

 
Vivo के इस सीरीज के चिपसेट को लेकर थोड़ा सा कनफ्यूजन है। बात करें इस फोन के लांच डेट की तो 25-30 हजार की शुरुआती कीमत के साथ यह स्मार्टफोन सितम्बर महीने के अंत में लॉन्च होने वाला है।

Oppo F31 Series 


नया स्मार्टफोन लॉन्च – फीचर्स और कीमत जानें यहाँ



एक लीक हुई खबर के अनुसार Oppo की F31 सीरीज इंडिया में लॉन्च होने वाली है और इस लीक्स ने पहले से ही काफी कुछ रिवील्ड कर दिया है।ओप्पो F31, F31 प्रो और F31 प्रो प्लस। ये तीनों स्मार्टफोन एक ही फैमिली के हैं, लेकिन  तीनों के स्टाइल अलग - अलग हैं।Oppo F31 Series के क्या - क्या फीचर हैं आई जानें।

Oppo V60e feature 


Oppo V60e के सभी मॉडल IP रेटिंग के साथ आते हैं। Oppo F31 प्रो और प्रो प्लस में IP68/IP69 रेटिंग मिलने की संभावना है।वहीं बेस मॉडल F31 में IP66 रेटिंग मिल सकती है।इसमें आपको 120Hz का क्वाड कवर्ड का अमोलएड डिस्प्ले देखने को मिल सकता है। 50 Mp डूअल कैमरा और 16 Mp का सेल्फी कैमरा इसमें आपको देखने को मिल सकता है।इसके बैटरी बैकअप की बात करें तो इसमें आपको 7000 mAh की बैटरी देखने को मिल सकती है।

Launch date और Price


Oppo V60e सीरीज के इन स्मार्टफोन की एक्सपेक्टेड प्राइस 25- 30 हजार के बीच हो सकती है।ओप्पो का यह फोन सितम्बर के बीच में यानि की 10 - 20 तारीख तक लॉन्च हो सकता है।


Motorola Razr 60 Swarovaski Edition


नया स्मार्टफोन लॉन्च – फीचर्स और कीमत जानें यहाँ



Motorola का रेज़र 60 आपको बहुत ही जल्दी सेल पे देखने को मिलने वाला है।इसका डिजाइन स्वरोवस्की डाइमंड कट के फिनिशिंग के साथ आता है, जिसे बेसिकली औरतों को टारगेट करके बनाया गया है।Motorola Razr 60 के साथ Moto Buds भी फ्री ऑफ कास्ट मिलने वाला है, तो चलिये मोटोरोला रेज़र 60 के फीचर के बारे में जानें।

Motorola Razr 60 feature 


मोटोरोला रेज़र 60  में आपको इसका स्वरोवस्की डिजाइन थोड़ा सा लग्जरी स्टाइल के साथ देखने को मिल जायेगा और साथ ही 4500mAh की बैटरी देखने को मिल सकती है।मीडियाटेक डाइमेन्सन साथ इसमें 7400x का एक चिपसेट होगा।इसी के साथ इसमें 32Mp का सेल्फी कैमरा और 50+ 13Mp का डूअल रियर कैमरा देखने को मिल सकता है।

Launch date और Price 


मोटोरोला रेज़र 60 स्वरोवस्की एडिशन अभी फ्लिपकार्ट पर शोकेस हुआ है और इसकी प्राइस लगभग 60000 के आस - पास होने वाली है। यह फोन 1 सितम्बर को भारत में लांच कर दिया जायेगा। 

Post a Comment

0 Comments