नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका हमारे एक नये ब्लॉग पोस्ट में। दोस्तों Google का उपयोग तो हम सभी करते रहते हैं और साथ - साथ में Music भी सुनते रहते हैं।इसी बात को ध्यान में रखते हुए गूगल ने एक नया बड्स लांच किया है, जिसका नाम है - Google Pixel Buds Pro 2।आज के इस इस ब्लॉग पोस्ट में हम आपको इस Google के गूगल पिक्सेल बड्स प्रो 2 रिव्यू के बारे में जानकारी देने वाले हैं।
गूगल पिक्सेल बड्स प्रो 2 डिज़ाइन
Google Pixel Buds Pro 2 की डिज़ाइन ऑलमोस्ट वैसा ही है जैसा की गूगल पिक्सेल बड्स प्रो में था, लेकिन इसके चार्जिंग जैक के बगल में आपको एक छोटा सा स्पीकर देखने को जरूर मिल जायेगा।इस स्पीकर की खास बात यह है की जब भी इसे आप Find my Device ऐप्प से ढूढ़ने की कोशिश करेंगे तो यह स्पीकर बजने लगेगा,जिससे आपको बैटरी लौ वगैरह की नोटिफिकेशन मिलती रहेगी।इस बड्स में मेजर जो बदलाव किया गया है वो है इसके TWS में इसके जो बड्स हैं वो पिछले वाले बड्स के मुकाबले लगभग 27 % तक छोटे हैं।
टेंसर A1
पिक्सेल बड्स प्रो 2 में आपको मिलता है Tencer A1।लेकिन ये जो टेंसर A1 है इसको आप टेंसर के साथ कैंपेयर मत करना जो कि आजकल पिक्सेल फोन में आते हैं जिसको Sumsung ने बनाया है। इस टेंसर A1 को Google ने खुद बनाया है,जिसकी वजह से आपको बेहतर कनेक्टिविटी, बेहतर ANC और साथ ही Find my Device जैसे विकल्प भी देखने को मिल जाते हैं।
गूगल पिक्सेल बड्स प्रो 2 एप्लीकेशन
इसके ऐप्प के अंदर आपको बेसिक फीचर्स जैसे की - बैटरी परसेंटज,केस परसेंटज देखने को मिलेगा।इसमें आप Gemini Live के फीचर्स को इनेबल करके अत्यधिक शोरगुल वाले वातावरण में भी और भी बहुत कुछ कर सकते हैं।यहां तक की आप टेलीवजन पर सिनेमा देखते समय भी Gemini से बात कर सकते हैं, और फिर भी और आपको आपकी आवाज क्लियर सुनाई देगी।
ऑडिओ स्विच फीचर
गूगल पिक्सेल बड्स प्रो 2 में ऑडिओ स्विच फीचर देखने को मिलता है। जहाँ आप अगर कोई पिक्सेल फोन का उपयोग कर रहे हैं और अगर कॉल आती है तो आप वॉच के जरीर ही कॉल को उठा सकते हैं,इसमें आपको अलग से कोई भी फीचर इनेबल करना नहीं पड़ेगा कॉल सीधा आपके TWS में ट्रांसफर होगी।
बैटरी बैकअप
गूगल पिक्सेल बड्स प्रो 2 के बैटरी लाइफ के बारे में बात करें तो आपको बता दूँ की Google का दावा है कि इसकी बैटरी ANC के साथ पूरे 7 घंटे तक चलती है,वहीं इसके केस के साथ पूरे 20 घंटे तक चलती है।वहीं अगर ANC को बंद करके आप इसे चलाएंगे तो इसकी बैटरी पूरे 11 घंटे तक चलेगी और केस के साथ कंबाइण्ड 31 घंटे का तक प्लेबैक देखने को मिलेगा।
गूगल पिक्सेल बड्स प्रो 2 की कीमत
जहाँ तक हम इस बड्स की प्राइस की बात करें तो यह 18,990 रूपये की प्राइस में अभी फ्लिपकार्ट पर रिटेल कर रहा है।तो दोस्तों देखा जाये तो Google अपने प्रीमियम प्रोडेक्ट अपने प्रीमियम फीचर के साथ इतना तो चार्ज करेगा ही, क्योंकि इसके जो फीचर हैं ओ अन्य कंपनी जैसे की Sumsung और Sony जैसे कंपनियों के बड्स में देखने को नहीं मिलेंगे, तो यही कारण है की Google का यह बड्स इतनी कीमत के साथ आता है।
समापन
दोस्तों, Google Pixel Buds Pro 2अपने लेटेस्ट फीचर्स, बेहतर कनेक्टिविटी, शानदार बैटरी बैकअप और प्रीमियम ऑडियो क्वालिटी की वजह से एक बेहतरीन विकल्प साबित हो सकता है। खासकर इसमें दिया गया Tensor A1, Gemini Live सपोर्ट और Find My Device जैसे फीचर्स इसे और भी स्मार्ट बनाते हैं।
हाँ, इसकी कीमत थोड़ी ज्यादा है, लेकिन जो लोग प्रीमियम क्वालिटी और स्मार्ट फीचर्स को महत्व देते हैं, उनके लिए यह बड्स जरूर एक अच्छा इन्वेस्टमेंट है।
अक्सर पूछे जाने वाले सवाल
प्रश्न 1: Google Pixel Buds Pro 2 की बैटरी कितनी चलती है?
उत्तर: ANC ऑन रहने पर यह 7 घंटे और केस के साथ 20 घंटे तक चलता है। वहीं, ANC ऑफ करने पर यह 11 घंटे और केस के साथ 31 घंटे तक चलता है।
प्रश्न 2: क्या Google Pixel Buds Pro 2 वाटरप्रूफ है?
उत्तर: हाँ, यह स्प्लैश और स्वेट रेसिस्टेंट है, लेकिन पूरी तरह वाटरप्रूफ नहीं है।
प्रश्न 3: क्या Pixel Buds Pro 2 iPhone के साथ काम करेगा?
उत्तर: जी हाँ, यह iOS डिवाइस के साथ भी काम करेगा, लेकिन कुछ फीचर्स जैसे Gemini Live का पूरा एक्सपीरियंस केवल Pixel और Android डिवाइस पर ही मिलेगा।
प्रश्न 4: क्या Google Pixel Buds Pro 2 में नॉइज़ कैंसलेशन है?
उत्तर: हाँ, इसमें Active Noise Cancellation (ANC) और Transparency Mode दोनों फीचर्स मिलते हैं।
प्रश्न 5: इसकी कीमत कितनी है?
उत्तर: भारत में Google Pixel Buds Pro 2 की कीमत लगभग ₹18,990 है।
0 Comments