Realme 15T फाइनली इंडिया में लॉन्च हो गया है और इस बार इस स्मार्टफोन में आपको AI भी देखने को मिलेगा।रियलमी का ये जो लंबा वाला सीरीज है, ओ भारत में काफी ज्यादा पॉपुलर है और इसे ही लोग ज्यादा खरीदते भी हैं।इस आर्टिकल में इस स्मार्टफोन के बारे में काफी कुछ बताने वाला हूँ। क्या इसमें अपग्रेड हुआ है और क्या डाउन हुआ है।साथ ही क्या - क्या बदलाव रियलमी के इस स्मार्टफोन में हुए हैं, सब के बारे में आपको विस्तार से जानकारी मिलगी।तो चलिए दोस्तों बिना किसी देरी के ब्लॉग पोस्ट में आगे बढ़ते हैं।
Realme 15T First Look & Disigin
Realme 15T के डिजाइन और फर्स्ट लुक की बात करें तो यहां पर आपको इसका बोक्सी टाइप का डिजाइन देखने को मिलेगा और साथ ही इसका बैक लुक बिलकुल iPhone के प्रो मॉडल की तरह दिखेगा।इस स्मार्टफोन का वेट लगभग 185- 186 के आसपास होने वाला है। दिखने में यह फोन काफी जबरदस्त और और लाइट वेट स्मार्टफोन होने वाला है।
Realme 15T फीचर्स
Realme 15T डिस्प्ले
Realme 15T में आपको 6.57 इंच का एक 120hz रिफ्रेश रेट के साथ में फ्लैट अल्मोलेड डिस्प्ले मिलगा और साथ में इसका जो Resulation है वो आपको फुल एचडी प्लस देखने को मिलने वाला है।इसका डिस्प्ले क्वालिटी बहुत ही सुंदर है,मूवी देखोगे,वीडियो वगैरह देखोगे कोई दिक्कत नहीं होगी, यहां तक की इस स्मार्टफोन का डिस्प्ले बाहर और अंदर से ब्राइट भी दिखता है।
Realme 15T परफॉरमेंस और कैमरा
इस फोन में आपको मीडियाटेक का डाइमेनसिटी 6400 Max वाला एक एक चिपसेट देखने को मिलेगा जो की क्योंकि यह 6nm पर बेस्ड होगा।कैमरे की बात करें तो इस बार कंपनी ने कैमरे पर कुछ ज्यादा ही फोकस कर रखा है।इसमें आपको 3 कैमरा सेटअप देखने को मिलने वाला है,जिसमें इसका प्राइमरी कैमरा 50Mp और बाकी 2Mp का देखने को मिलेगा।साथ ही इसका सेल्फी कैमरा भी 50 Mp का देखने को मिलेगा।
Realme 15T बैटरी
7000Mh की बैटरी बैकअप के साथ यह फोन होने वाला है, जो की 60 वाट की चार्जिंग को सपोर्ट करेगा, लेकिन इसके बॉक्स में जो चार्जर मिलेगा वो 80 वाट का देखने को मिलने वाला है।बैटरी की चार्जिंग टाइमिंग लगभग 49 मिनट के के आस - पास होने वाली है।
प्राइस और लॉन्च डेट
Realme 15T के प्राइस की बात करूँ तो इसकी प्राइस जहाँ तक मेरे अनुमान से इस साल बढ़ने वाली है। इस स्मार्टफोन का जो 8GB + 128GB वैरिएंट है उसकी वास्तविक प्राइस है ₹20999। बैंक के ऑफर को जोड़ने के बाद यह फोन आपको 18000 या फिर 19000 की प्राइस में देखने को मिलेगा।इस स्मार्टफोन को 2 सितम्बर 2025 को इंडियन मार्किट में लॉन्च कर दिया गया है।
निष्कर्ष
Realme 15T इस बार सच में कई शानदार अपग्रेड्स के साथ आया है। दमदार प्रोसेसर, 120Hz AMOLED डिस्प्ले, 50MP कैमरा और 7000mAh बैटरी इसे अपने प्राइस सेगमेंट में एक पावरफुल स्मार्टफोन बनाते हैं। डिज़ाइन भी काफी प्रीमियम फील देता है और प्राइस को देखते हुए यह एक वैल्यू फॉर मनी डिवाइस कहा जा सकता है।
तो दोस्तों, आपको कैसा लगा Realme का यह नया स्मार्टफोन? क्या आप इसे खरीदने का सोच रहे हैं या फिर किसी और कंपनी के स्मार्टफोन का इंतजार करेंगे? नीचे कॉमेंट में ज़रूर बताइए और अगर यह जानकारी आपके लिए उपयोगी रही हो तो पोस्ट को शेयर करना न भूलें।
.png)
.png)
0 Comments