2025 में कैशबैक के लिए बेस्ट UPI ऐप्स कौन से हैं? : Best UPI Apps for Cashback

2025 में कैशबैक के लिए बेस्ट UPI ऐप्स कौन से हैं? : Best UPI Apps for Cashback


 दोस्तों आजकल हर इंसान यूपी ऐप्प का उपयोग करने लगा है,जहाँ तक आप भी UPI ऐप्प का उपयोग तो करते ही होंगे। लेकिन सवाल यह उठता है की हम रोजाना इतने सारे ट्रांजेक्शन करते हैं फिर भी हमें एक रूपये का कैशबैक नहीं मिलता है। आज के इस आर्टिकल में हम आपको 2025 के कुछ ऐसे UPI ऐप्प के बारे में जानकारी देंगें जिनके जरिये आप बहुत अच्छा कैशबैक अर्न कर सकते हैं।दोस्तों ऐसा भी नहीं है कि कैशबैक के लिए आपको कोई भी UPI ऐप्प के बारे में बता दूँ। मैं आपको उसी UPI ऐप्प के बारे में बताऊंगा जो कि 100% सुरक्षित और भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम ( NPCI) से रजिस्टर्ड हैं।तो दोस्तों चलिए बिना देरी किये हम पोस्ट में आगे बढ़ते हैं।


 Adtiya Birla Capital (ABCD)


2025 में कैशबैक के लिए बेस्ट UPI ऐप्स कौन से हैं? : Best UPI Apps for Cashback



 ABCD नाम के इस ऐप्प को आदित्य बिरला कैपिटल के ग्रुप ने डवलप किया है।इस ऐप्प में आपको बहुत सारी सुविधाएं देखने को मिल जाएंगी।कैशबैक के अलावा भी इसमें बहुत कुछ अच्छे फीचर देखने को मिल जाते हैं, जैसा कि अगर आप इसमें पहला 2 मोबाइल रिचार्ज करते हैं तो आपको 10 - 10 रूपये का एक अच्छा कैशबैक मिलता है। वहीं अगर आप फर्स्ट टाइम कहीं पैसा भेजते हैं तो आपको 30 रुपए तक का कैशबैक मिलता है। इसके अलावा जब हम छोटे - छोटे ट्रांजेक्शन करते हैं तो यह 1,2 रूपये का कैशबैक देता रहता है।अगर आप चाहें तो आप इस ऐप्प में अपना UPI बना सकते हैं, कैशबैक के लिए यह एक अच्छा यूपी आई ऐप्प है।


Navi : UPI, Investment & Loans



2025 में कैशबैक के लिए बेस्ट UPI ऐप्स कौन से हैं? : Best UPI Apps for Cashback



दोस्तों यह ऐप्प भी आपको काफी अच्छा कैशबैक देता है और इसमें भी बहुत सारी Facilities होती हैं। यह ऐप्प अपने अगले 6 UPI ट्रांजेक्शन पे 200 कॉइन से लेकर 20 रुपए तक का कैशबैक दे देता है।इस ऐप्प में भी आप पैसे को किसी भी बैंक में ट्रांसफर कर सकते हैं, साथ ही मोबाइल नंबर पर भी आप पेमेंट कर सकते हैं।

इसमें आपको, मोबाइल रिचार्ज, इलेक्ट्रिक सिटी बिल, क्रेडिट कार्ड जैसी सुविधाएं देखने को मिल जाएंगी।इसमें आपको कैश लोन का विकल्प देखने को मिल जायेगा।इसकी सबसे खास बात यह है की इसमें पेमेंट बहुत फास्ट और  सिक्योर होता है।


Kiwi : Cashback + UPI On Credit 


2025 में कैशबैक के लिए बेस्ट UPI ऐप्स कौन से हैं? : Best UPI Apps for Cashback



अगर हम Kiwi ऐप्प की बात करें तो यह ऐप्प NPCI से रजिस्टर्ड है और साथ ही यह जिनविन और ट्रस्टेबल भी है।इस ऐप्प में आप अपना बैंक लिंक कर सकते हैं और UPI कर सकते हैं,इसी के साथ आपको Yes Bank और Axis bank के 2 क्रेडिट कार्ड भी मिलते हैं।इसमें आपको 2, 2के कैशबैक के साथ में कीवी कॉइन भी मिलेगा।यह ऐप्प क्रेडिट कार्ड का रेफेर प्रोग्राम भी देता है, अगर आप किसी व्यक्ति को रेफेर कर रहे हैं और उस व्यक्ति को क्रेडिट कार्ड मिल जाता है, तो आपको 1000 रूपये का कीवी कॉइन मिल जायेगा, जिसे आप अपने बैंक अकाउंट में विड्रो सकते हैं।

Super. money- by Filpkart 


2025 में कैशबैक के लिए बेस्ट UPI ऐप्स कौन से हैं? : Best UPI Apps for Cashback



कैशबैक के बारे में बात करें तो Supermoney भी किसी ऐप्प से कम नहीं है। ये एप्लीकेशन हर ट्रांजेक्शन पर 5% का कैशबैक देने का वादा करता है साथ ही इसमें आप अपना रूपये का क्रेडिट कार्ड भी बना सकते हैं।ये क्रेडिट कार्ड UPI वाले रूपये नेटवर्क पे मिलता हैं, इसलिए आप इसे किसी भी UPI वाले एप्लीकेशन में लिंक कर सकते हैं।इसमें रिवॉर्ड का आप्सन मिलता हैं, जिसमें आपको जो कैशबैक मिलता हैं ओ रिवॉर्ड वाले आप्सन में शो करता हैं।ये हर ट्रांजेक्शन पर अप टू 5% का कैशबैक देता हैं,तो देखा जाये तो ये ऐप्प अन्य कैशबैक वाले ऐप्प की तरह ही काफी बढ़िया है।

Pop : Best Rewards on UPI


2025 में कैशबैक के लिए बेस्ट UPI ऐप्स कौन से हैं? : Best UPI Apps for Cashback



पॉप : बेस्ट रिवॉर्ड ऑन यूपी आई जैसा की इसका नाम देखने से ही पता चलता है की यह कैसा ऐप्प होगा? ये काफी अच्छा अच्छा कैश बैक ऐप्प हैं।जब आप इस ऐप्प में फर्स्ट टाइम अपना UPI बनाते हैं, तभी ये आपको 50 पॉइंट्स दे देता है। इसमें 1 पॉइंट्स बराबर एक रुपया होता है।इसमें आप पॉइंट्स को सीधे अकाउंट में नहीं ट्रांसफर कर सकते हैं क्योंकि इसमें शॉपिंग करने का आप्सन होता है,जहाँ आप कॉइन का उपयोग करके सस्ते प्राइस में अपने पसंदीदा प्रोडेक्ट को खरीद सकते हैं।

तो दोस्तों कैशबैक और रिवॉर्ड के लिए  ये 5 सबसे अच्छे ऐप्प हैं, अगर आपके हिसाब से कोई और ऐप्प है जो बेस्ट कैशबैक देता है, तो आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं,मिलेंगे अगले पोस्ट में तब तक के लिए धन्यवाद।

Post a Comment

0 Comments