दोस्तों आप लोग तैयार हो जाइये क्योंकि Samsung Galaxy S26 Ultra लॉन्च की अचानक लीक हो गई है, जिससे मार्किट में धमाल मच गया है।इस बार कंपनी पिछले साल की तरह ही Galaxy S26 Ultra में एक नया डिजाइन देने वाली है और साथ ही इसमें 200Mp का कैमरा देखने को मिलेगा जो की हर साल की तरह ही रहता है।लेकिन हो सकता है की इस साल कंपनी कैमरा में कुछ नये Advance फीचर को जोड़े।वैसे तो हर साल हम सैमसंग के एक नये अल्ट्रा स्मार्टफोन का इंतजार करते है, लेकिन इस साल जो अगला सैमसंग का वो होगा Galaxy S26 Ultra। तो चलिए बिना देरी के हम ब्लॉग पोस्ट में आगे बढ़ते हैं और इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।
Galaxy S26 Ultra Release Date
जैसा की हर बार सैमसंग की कंपनी Galaxy के अल्ट्रा स्मार्टफोन को जनवरी के महीने में रिलीज करती है, वैसे ही इस अल्ट्रा स्मार्टफोन को भी कंपनी जनवरी में करीब 2026 में जनवरी को रिलीज कर सकती है, जो की यह सैमसंग का अगला आने वाला स्मार्टफोन होगा।यह फोन Galaxy S25 सीरीज के बाद आ रहा है तो इसमें और भी एडवांस लेबल के फीचर देखने को मिल सकते हैं।
Galaxy S26 Ultra Design
अब इस Galaxy S26 Ultra स्मार्टफोन के डिजाइन की बात करें तो जैसा Galaxy S25 में कंपनी ने जो Galaxy S24 अल्ट्रा के जो साइड के फीचर थे उनको Galaxy S25 में भी यूज़ किये थे,साथ ही फोन को स्लिंग बनाया था और भी बहुत कुछ बदलाव किया था।तो Galaxy S26 Ultra में इस बार और भी कुछ नये आधुनिक फीचर देखने को मिल सकते हैं जैसा कि, फोन स्लिंग हो सकता है।इस बार इसमें प्रीमियम मेटल के साथ ग्लास की फिनिशिंग भी अच्छी देखने को मिल सकती है।
Galaxy S26 Ultra Camera
दोस्तों अब हम बात कर लेते है कैमरा के बारे में। सैमसंग जब अल्ट्रा स्मार्टफोन लॉन्च करता है तो भारत में ही नहीं बल्कि विदेशों में लोग इसलिए खरीदते हैं क्योंकि उसका कैमरा जो है वो काफी जबरदस्त होता है।गैलेक्सी S26 अल्ट्रा में 200 Mp का प्राइमरी कैमरा,50 Mp का अल्ट्रावाइड कैमरा और पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस देखने को मिलेगा।इसी के साथ इसमें 5X ऑप्टिकल जूम के साथ 12 Mp का टेलीफोटो लेंस 3X ज़ूम के साथ होने की उम्मीद है, जो लीक के अनुसार लगभग Galaxy S25 Ultra की तरह ही होने वाला है।
Galaxy S26 Ultra Processor
Galaxy S26 Ultra के प्रोसेसर की बात करें तो यहां पर आपको इसमें Snapdragon 8 Elite 2 चिपसेट देखने को मिलेगा जो 3 NM PSMC प्रक्रिया पर चलता है और इसे खास गलेक्सी वर्जन के लिए ओवरक्लॉक किया जा सकता है, जो की काफी कमाल का होने वाला है। साथ ही जैसे हर बार की तरह गैलेक्सी के अल्ट्रा स्मार्टफोन में चिपसेट कुछ अलग रहता है, सेम इस बार भी Galaxy S26 Ultra के चिपसेट में कुछ डिफरेंट देखने को मिल सकता है।
Galaxy S26 Ultra Battery
अब जो अगला टॉपिक होने वाला है, वो है इसका बैटरी फीचर्स।तो हो सकता है जैसा की हम अपेक्षा करते हैं की साल की तरह इस साल भी सैमसंग अपने इस Galaxy S26 Ultra में बैटरी में कुछ तो बदलाव करेगा ही।लेकिन लीक में अभी इसके बैटरी के बारे में कुछ भी रिवील नहीं किया गया है। लेकिन एक अंदाजा जरूर लगाया जा सकता है की शायद इस बार कंपनी फास्ट चार्जिंग बैटरी दे सकती है और साथ ही इसमें आपको 65W या उससे ज्यादा की फास्ट चार्जिंग भी देखने को मिल सकती है।
Galaxy S26 Ultra Price in India
Galaxy S26 Ultra के प्राइस की बात करें तो आप सभी को पता ही होगा कि सैमसंग के जो अल्ट्रा स्मार्टफोन होते हैं, उनका प्राइस 100000- 150000 तक का होता ही है।तो वास्तव में जब गैलेक्सी S26 अल्ट्रा को इंडिया में लॉन्च किया जायेगा तो यह गैलेक्सी S25 की तुलना की प्राइस में ही होगा।लेकिन एक अनुमान के मुताबिक Galaxy S26 Ultra की शुरुआती कीमत है वो करीब ₹1,59,000.00 के आस - पास होने वाली है।
Conclusion
देखा जाये तो गैलेक्सी S26 अल्ट्रा, गैलेक्सी S25 अल्ट्रा की तरह ही एक्सपेंसिव हो सकता है।ऐसा माना जा रहा है कि इस साल कंपनी अपने फ्लैगशिप मॉडल में कुछ नए और आधुनिक बदलाव पेश करने वाली है। हालांकि Galaxy S26 Ultra को लेकर अभी तक बहुत ज़्यादा जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन बैटरी और कैमरा जैसे छोटे-छोटे सुधारों की झलक ज़रूर मिल चुकी है, जिन्हें हमने यहां आपके साथ साझा किया है। आशा करता हूं की हमारा यह आर्टिकल आपको जरूर पसंद आये, अगर आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आये तो कमेंट में बताना न भूलें, धन्यवाद।
0 Comments